मोदी तीसरी बार UNGA की डिबेट में शामिल नहीं होगें: भारत की तरफ से जयशंकर का भाषण; आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा Today World News

[ad_1]

न्यूयॉर्क8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

पीएम मोदी इस साल संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भाषण नहीं देंगे। उनकी जगह भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोलेंगे।

पिछले 10 साल में यह तीसरा मौका है जब पीएम मोदी UNGA में भाषण नहीं देंगे। इससे पहले उन्होंने 2016 और 2018 में भी UN बैठक में शामिल नहीं हुए थे।

UN की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक पहले पीएम मोदी को यहां बोलना था, लेकिन अब जयशंकर भारत की ओर से अपनी बात रखेंगे। इससे पहले भी जयशंकर ने 2023 और 2024 में UNGA के 78वें और 79वें सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

जयशंकर पिछली बार की तरह ही इस बार भी आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो-टॉलरेंस नीति और ग्लोबल साउथ के मुद्दों पर बोल सकते हैं।

जयशंकर 2023 में UNGA को संबोधित करते हुए।

जयशंकर 2023 में UNGA को संबोधित करते हुए।

जयशंकर 5 अहम मुद्दों पर बोल सकते हैं…

1. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस– सीमा पार आतंकवाद और आतंकवाद के समर्थक देशों की बड़ी आलोचना कर सकते हैं।

2. ग्लोबल साउथ देशों के मुद्दे- विकासशील देशों के सामने आने वाली चुनौतियों जैसे यूक्रेन-रूस और इजराइल-हमास जंग और जलवायु संकट पर जोर।

3. संयुक्त राष्ट्र सुधार: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधार और भारत की स्थायी सदस्यता की वकालत।

4. जलवायु परिवर्तन और सतत विकास- विकसित देशों की तरफ से जलवायु परिवर्तन से बचने और इसका विकासशील देशों पर क्या असर पड़ता है, इस पर बोल सकते हैं।

5. वैश्विक अर्थव्यवस्था और संकट- फूड, ईंधन और उर्वरक संकट जैसे ग्लोबल मुद्दों पर सहयोग की जरूरत। AI गवर्नेंस, मानसिक स्वास्थ्य, और रोहिंग्या संकट भारत का नजरिया।

जयशंकर कल ब्रिक्स देशों की बैठक में शामिल हुए

जयशंकर कल देर रात UNGA सत्र से इतर ब्रिक्स देशों की बैठक में शामिल हुए। इसमें उन्होंने कहा कि दुनिया में कई देश अपने बाजारों को बचाने के लिए ऊंचे टैक्स और कड़े नियम लागू कर रहे हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मुश्किल होता जा रहा है, ऐसे में जरूरत है कि ब्रिक्स व्यापार सिस्टम की रक्षा करे।

जयशंकर ने कहा कि मौजूदा वैश्विक हालात ठीक नहीं हैं। ऐसे समय में ब्रिक्स को शांति, बातचीत, कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन का संदेश और अधिक मजबूती से देना चाहिए।

जयशंकर का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है। ये दुनिया में सबसे ज्यादा है। जयशंकर ने ब्रिक्स देशों से UNSC में बड़े सुधार के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील भी की।

जयशंकर कल देर रात ब्रिक्स देशों की बैठक में शामिल हुए।

जयशंकर कल देर रात ब्रिक्स देशों की बैठक में शामिल हुए।

——————————————————

यह खबर भी पढ़ें…

भारत बोला- पाकिस्तानी पीएम ने UN में बेतुके नाटक किए:जले एयरबेस जीत हैं, तो जश्न मनाएं; शरीफ ने जंग जीतने का दावा किया था

भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने और झूठ बोलने का आरोप लगाया है। भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र (UN) में कहा, ‘पाकिस्तान के पीएम ने बेतुके नाटक किए। वे आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, जो उनकी विदेश नीति का हिस्सा है। कोई भी ड्रामा या झूठ सच को नहीं छिपा सकता।’ यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मोदी तीसरी बार UNGA की डिबेट में शामिल नहीं होगें: भारत की तरफ से जयशंकर का भाषण; आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा

Leave a Comment