[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मॉडल ‘फैमिली फर्स्ट’ है, जबकि भाजपा का मॉडल ‘नेशन फर्स्ट’ है. मोदी ने कांग्रेस पर झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार और परिवारवाद का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश ने भाजपा के विकास मॉडल को समझा है और इसलिए लगातार तीसरी बार सेवा का मौका दिया है.ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर तो रिप्लाय थे डिस्कशन?आदरणीय राष्ट्रपति जी ने भारत की उपलब्धियों के बारे में दुनिया की भारत से अपेक्षाओं के बारे में।और भारत के सामान्य मानवी का आत्मविश्वास विकसित भारत बनाने का संकल्प इन सारे विषयों को ले करके विस्तार से चर्चा की है।देश को आगे की दिशा भी दिखाई है।आदरणीय राष्ट्रपति का अभिभाषण प्रेरक भी था, प्रभावी भी थाऔर हम सबके लिए भविष्य के काम का मार्गदर्शन भी था।मैं आदरणीय राष्ट्रपति जीके उद्बोधन पर धन्यवाद करने के लिए उपस्थित हुआ हूँ।अधेण्य सभापति जी करीब 70 से भी ज्यादा मान्य सांसदों नेअपने बहुमूल्य विचारों से इस आधार प्रस्ताव को समृद्ध करने का प्रयास किया है |यहाँ पक्ष प्रतिपक्ष दोनों तरफ से चर्चा हुई हर किसी ने अपने अपने तरीके से राष्ट्रपति जीके अभिभाषण को जिसने जैसे समझा वैसे यहाँ समझाया और उन्होंने अरण्य सभापति जी, यहाँ पर सबका साथ सबका विकास इस पर बहुत कुछ कहा गया मैं समझ ही नहीं पाता हूँ कि इसमें कठिनाई क्या है? सबका साथ, सबका विकास, ये तो हम सबका दायित्व है और इसलिए तो देश ने हम सबको यहाँ बैठने का अवसर दिया है और उसमें लेकिन जहाँ तक कांग्रेस का सवाल है उनसे सबका साथ सबका विकास।इसके लिए कोई अपेक्षा करना, मैं समझता हूँ कि बहुत बड़ी गलती हो जाएगी जो उनकी सोच के बाहर है उनकी समझ के भी बाहर है और उनके ढोड़ मैप में भी ये सूट नहीं करता है क्योंकि वो इतना बड़ा दल एक परिवार को समर्पित हो गया है।उसके लिए सबका साथ सबका विकास संभव ही नहीं है।आदरणीय सभापति जी, कांग्रेस ने राजनीति का एक ऐसा मॉडल तैयार किया था।जिसमें झूठ, फरीद, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, पुष्टिकरण सबका गालमेल था जहाँ सबका गालमेल हो वहाँ सबका साथ हो ही नहीं सकता।आदरणीय सभापति जी कांग्रेस की मॉडल में सर्वोपरि है।फैमिली फर्स्ट और इसलिए उनकी नीती रीती, उनकी वाणी, उनका बर्तन उस एक चीज़ को संभालने में खपटा रहा है।2014 के बाद देश ने हमें सेवा करने का अवसर दिया और मैं उस देश की जनता का आभारी हूँ।हमें तीसरी बार लगातार ये तीसरी बार जनता यहाँ पहुंचाती है।इतने बड़े देश में वाइब्रेंट डेमोक्रेसी हो, वाइब्रेंट मीडिया हो।हर प्रकाश की बातें बताने की छूट हो, उसके बावजूद भी देश दूसरी बार तीसरी बार हमें सेवा करने का मॉडल बनाती है उसका कारण।देश की जनता ने हमारे विकास के मॉडल को परखा है, समझा है और समर्थन दिया है और एक कार्यक्रम को अगर मुझे एक शब्द में कहना है तो मैं यह कहूंगा नेशन फर्स्ट।
[ad_2]
मोदी का कांग्रेस पर हमला: ‘फैमिली फर्स्ट’ नीति से ‘सबका साथ’ असंभव | ABP NEWS