in

‘मोटोरोला रेजर 50 फ्लिप’ 9 सितंबर को लॉन्च होगा: स्मार्टफोन में 3.6 इंच pOLED कवर डिस्प्ले, 4000mAh बैटरी और 50MP कैमरा Today Tech News

‘मोटोरोला रेजर 50 फ्लिप’ 9 सितंबर को लॉन्च होगा:  स्मार्टफोन में 3.6 इंच pOLED कवर डिस्प्ले, 4000mAh बैटरी और 50MP कैमरा Today Tech News

[ad_1]

मुंबई4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टीजर के मुताबिक, कंपनी इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन ऑरेंज और ब्लैक में लॉन्च कर सकती है।

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला 9 सितंबर को भारतीय बाजार में ‘मोटोरोला रेजर 50’ फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन को टीज करते हुए लॉन्च डेट की जानकारी दी है। यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च ‘मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा’ का बेस वर्जन है।

अपकमिंग स्मार्टफोन में 3.6 इंच pOLED का एक्सटर्नल डिस्प्ले मिलेगा, जो गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड होगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फुल HD+ pOLED इंटरनल (मेन) डिस्प्ले मिल सकता है।

वहीं, परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में भी अल्ट्रा की तरह ही गूगल की जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर मिलेगा। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 55,000 रुपए हो सकती है।

​मोटोरोला रेजर 50: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : ‘मोटोरोला रेजर 50′ स्मार्टफोन का मेन/इंटरनल डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का FHD+ pOLED हो सकता है। वहीं, कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन का एक्सटर्नल डिस्प्ले 3.6 इंच pOLED होगा।
  • प्रोसेसर और OS : परफॉर्मेंस के लिए मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x प्रोसेसर मिल सकता है। रेजर-50 में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 14 मिल सकता है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन का मेन कैमरा 50MP + 13MP और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए रेजर 50 में 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस फोन के साथ 15W वायरलेस चार्जिंग भी कंपनी दे सकती है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C दिया गया है।

मोटोरोला ने पिछले महीने 4 जुलाई को ‘मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा’ स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसके स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
‘मोटोरोला रेजर 50 फ्लिप’ 9 सितंबर को लॉन्च होगा: स्मार्टफोन में 3.6 इंच pOLED कवर डिस्प्ले, 4000mAh बैटरी और 50MP कैमरा

Kurukshetra: झमाझम बारिश से शहर में कई जगहों पर हुआ जलभराव, लोगों को झेलनी पड़ी परेशानियां; फसलों को फायदा Latest Haryana News

Kurukshetra: झमाझम बारिश से शहर में कई जगहों पर हुआ जलभराव, लोगों को झेलनी पड़ी परेशानियां; फसलों को फायदा Latest Haryana News

Ukrainian Foreign Minister Dmytro Kuleba has resigned, says Parliamentary official  Today World News

Ukrainian Foreign Minister Dmytro Kuleba has resigned, says Parliamentary official Today World News