in

मोटोरोला रेजर 50 फ्लिप स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा: यह ‘रेजर 50 अल्ट्रा’ का बेस वर्जन, इसमें 3.6 इंच कवर डिस्प्ले और 50MP कैमरा Today Tech News

मोटोरोला रेजर 50 फ्लिप स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा:  यह ‘रेजर 50 अल्ट्रा’ का बेस वर्जन, इसमें 3.6 इंच कवर डिस्प्ले और 50MP कैमरा Today Tech News

[ad_1]

मुंबई4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला इस महीने (अगस्त 2024) भारत में ‘मोटोरोला रेजर 50’ फ्लिप फोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज करते हुए दी है। टीजर में दिख रहा स्मार्टफोन मोटोरोला का फ्लिप फोन है।

हालांकि कंपनी ने डेट और मॉडल कंफॉर्म नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह ‘मोटोरोला रेजर 50’ स्मार्टफोन ही है। यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च ‘मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा’ का बेस वर्जन है, जो चीनी मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फुल HD+ pOLED इंटरनल (मेन) डिस्प्ले और 3.6 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले कंपनी दे सकती है। वहीं, परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

इस स्मार्टफोन में भी अल्ट्रा की तरह ही गूगल की जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर मिल सकता है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 55,000 रुपए हो सकती है।

​मोटोरोला रेजर 50: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : ‘मोटोरोला रेजर 50′ स्मार्टफोन का मेन/इंटरनल डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का FHD+ pOLED हो सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन का एक्सटर्नल डिस्प्ले 3.6 इंच का pOLED होगा।
  • प्रोसेसर और OS : परफॉर्मेंस के मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x प्रोसेसर मिल सकता है। रेजर-50 में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 14 मिल सकता है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन का मेन कैमरा 50MP + 13MP और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए रेजर 50 में 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस फोन के साथ 15W वायरलेस चार्जिंग भी कंपनी दे सकती है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C दिया गया है।

मोटोरोला ने पिछले महीने 4 जुलाई को ‘मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा’ स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसके स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मोटोरोला रेजर 50 फ्लिप स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा: यह ‘रेजर 50 अल्ट्रा’ का बेस वर्जन, इसमें 3.6 इंच कवर डिस्प्ले और 50MP कैमरा

Ukraine ratifies Rome Statute, paving way for ICC membership Today World News

Ukraine ratifies Rome Statute, paving way for ICC membership Today World News

WTC Final: फाइनल के लिए टीम इंडिया को चाहिए केवल इतनी जीत, ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है सामना  – India TV Hindi Today Sports News

WTC Final: फाइनल के लिए टीम इंडिया को चाहिए केवल इतनी जीत, ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है सामना – India TV Hindi Today Sports News