in

मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन ₹25,999 की कीमत पर लॉन्च:दावा- दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन; इसमें 32MP सेल्फी कैमरा और 6.67 इंच pOLED डिस्प्ले Today Tech News

मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन ₹25,999 की कीमत पर लॉन्च:दावा- दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन; इसमें 32MP सेल्फी कैमरा और 6.67 इंच pOLED डिस्प्ले Today Tech News

[ad_1]

मुंबई9 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने बजट सेगमेंट स्मार्टफोन ‘मोटोरोला एज 50’ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है।

स्मार्टफोन में ‘मोटो AI’ से लैस 50 मेगापिक्सल का सोनी- LYTIA 700C कैमरा, 6.67 इंच का pOLED कर्व्ड डिस्प्ले और 68W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है।

कंपनी ने स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज और तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 25,999 रुपए है। बायर्स के लिए यह 8 अगस्त से अवेलेबल हो जाएगा।

मोटोरोला एज 50 : स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : मोटोरोला एज 50 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का pOLED कर्व्ड दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1900 नीट्स और रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल है। यह MIL STD 810H सर्टिफाइड है, जो प्रेशर, डस्ट, फॉग प्रोटेक्शन के लिए दिया जाता है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP का सोनी- LYTIA 700C का प्राइमरी और 13 MP+ 10 MP का सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी : पावर बैकअप के लिए मोटोरोला एज 50 में 68W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
  • OS और प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर काम करने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1, ऑक्टाकोर प्रोसेसर दी गई है।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 15 5G बैंड, 4G, 3G, 2G, NFC, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ​​​​इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C मिलेगा।

ग्राफिक्स: शिखा मिश्रा

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन ₹25,999 की कीमत पर लॉन्च:दावा- दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन; इसमें 32MP सेल्फी कैमरा और 6.67 इंच pOLED डिस्प्ले

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान अभी हुआ नहीं, लेकिन तलबगार पहले ही आ गए Latest Haryana News

फरीदाबाद में यहां 10 रुपए में मिल रहा भरपेट खाना, मंगलवार और शनिवार को फ्री Latest Haryana News