in

मोटरसाइकिल है या विक्की? भारत का ‘एक्टिवा स्कूटर’ इसके सामने लगे मर्सेडीज; PSL लाया नई स्कीम Today Sports News

मोटरसाइकिल है या विक्की? भारत का ‘एक्टिवा स्कूटर’ इसके सामने लगे मर्सेडीज; PSL लाया नई स्कीम Today Sports News

[ad_1]

PSL Fans Scheme Motorbike Giveaway: पाकिस्तान सुपर लीग अपने अनोखे तोहफों को लेकर चर्चा में है. PSL में कराची किंग्स के लिए खेलने वाले जेम्स विंस को हाल ही में हेयर ड्रायर (James Vince Hair Dryer) तोहफे में मिला था. मुल्तान सुल्तान के खिलाफ मैच में जेम्स ने 43 गेंदों में 101 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अब एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि मैदान में एक मोटरसाइकिल खड़ी है. इस मोटरसाइकिल को देख लोग अलग-अलग तरह के सवाल खड़े करने लगे हैं.

PSL फैंस के लिए नई स्कीम

यह तस्वीर उसी मैदान की है, जिसमें कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तान मैच खेला गया था. दरअसल मैदान में खड़ी मोटरसाइकिल किसी खिलाड़ी के लिए नहीं है बल्कि पाकिस्तान सुपर लीग ने फैंस के लिए एक नई पहल शुरू की है. इस नई स्कीम के तहत एक लकी विजेता को यह मोटरसाइकिल गिफ्ट की जाएगी, जो किसी विक्की से कम नहीं लग रही है.

PSL की स्कीम के अनुसार मैदान में मैच को लाइव देखने पहुंचे लोगों में से किसी एक लकी विजेता को 70सीसी वाले इंजन की मोटरसाइकिल भेंट की जाएगी. पाकिस्तान के इतने बुरे हाल हैं कि वहां एक 70सीसी की बाइक की कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपये है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 46,000 रुपये के बराबर है. इस मोटरसाइकिल का ना तो डिजाइन अच्छा है और ना ही इसका इंजन बहुत तगड़ा प्रतीत हो रहा है.

मैच के अंत में मोटरसाइकिल भेंट की जाती है

PSL ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मोटरसाइकिल जीतने के लिए फैंस को ‘Golootlo App’ पर रजिस्टर करके क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. इस तरह से आप अपने आप लकी ड्रॉ के लिए रजिस्ट्रेशन कर लेंगे. मैच के दौरान पारियों के बीच विजेता की घोषणा की जाती है और लकी फैन को मैच के बाद मोटरसाइकिल भेंट की जाती है.

यह भी पढ़ें:

LSG vs CSK Pitch Report: इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, जानिए कैसा है लखनऊ के इस ग्राउंड का IPL रिकॉर्ड



[ad_2]
मोटरसाइकिल है या विक्की? भारत का ‘एक्टिवा स्कूटर’ इसके सामने लगे मर्सेडीज; PSL लाया नई स्कीम

गेम या भविष्यवाणी, इस वीडियो गेम ने 13 साल पहले ही लिख दी थी ट्रेड वॉर की स्क्रिप्ट Today Tech News

गेम या भविष्यवाणी, इस वीडियो गेम ने 13 साल पहले ही लिख दी थी ट्रेड वॉर की स्क्रिप्ट Today Tech News

CID में कराया जाएगा ACP Pradyuman यानी की Shivaji Satam का comeback? Latest Entertainment News

CID में कराया जाएगा ACP Pradyuman यानी की Shivaji Satam का comeback? Latest Entertainment News