in

मोगा कोर्ट ने यूके नागरिक जग्गी जौहल को बरी किया: डेरा प्रेमी गुरदीप हत्याकांड में हुआ था गिरफ्तार, इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद – Jalandhar News Chandigarh News Updates

मोगा कोर्ट ने यूके नागरिक जग्गी जौहल को बरी किया:  डेरा प्रेमी गुरदीप हत्याकांड में हुआ था गिरफ्तार, इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अदालत से बरी किया गया जग्गी जोहल। (फाइल फोटो)

पंजाब मूल के ब्रिटिश नागरिक जगतार सिंह जौहल उर्फ ​​जग्गी जौहल को हत्या के मामले में मोगा अदालत ने बरी कर दिया है। इस बारे में इनके वकील जसपाल सिंह मंझपुर ने जानकारी साझा की है। जग्गी जोहल और उसके तीन साथियों को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज

.

फरीदकोट जिले के अंतर्गत गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला में डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रेमी गुरदीप सिंह के खिलाफ टारगेट किलिंग का मामला दर्ज किया गया है। इसमें जग्गी जौहल व अन्य को नामजद किया गया था। वकील जसपाल सिंह मंझपुर ने कहा- यह वर्ष 2016 का बाघा पुराना थाने का मामला है और इस केस में यूएपीए की धारा भी लगी हुई थी।

जग्गी की गिरफ्तारी के बाद यूके की संसद में 70 सांसदों ने इसका मुद्दा उठाया था।

यूके से लौटने पर गिरफ्तार हुआ था जिम्मी

गुरदीप सिंह हत्याकांड में जम्मू-कश्मीर के एक युवक तिरलोक सिंह लाडी को रिमांड पर लेकर उसका नाम दर्ज किया गया और एफआईआर में हथियारों की बरामदगी दिखाई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार केस में लाडी की पूछताछ के बाद उसके रिश्तेदार दलजीत सिंह जिम्मी (यूके) को नामजद किया गया था। जब जिम्मी 31 अक्टूबर 2017 को भारत आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जब उससे पूछताछ की गई तो जगतार सिंह जग्गी जौहल और अन्य लोगों को इस मामले में नामजद किया गया।

जज हरजीत सिंह की अदालत में हुआ लिया गया फैसला

2017 से चल रहे इस मामले का फैसला 4 मार्च यानी मंगलवार को एडिशनल सेशन जज और यूएपीए स्पेशल जज (मोगा) हरजीत सिंह की अदालत ने सुनाया। उन्होंने कहा कि फैसले के अनुसार जगतार सिंह जौहल को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है। इस मामले में केवल तीन लोगों को दोषी घोषित किया गया है, उनके लिए भी वे हाईकोर्ट जाएंगे क्योंकि कोर्ट में सबूत पेश नहीं किए गए।

यूके के रहने वाले जग्गी जोहल।

यूके के रहने वाले जग्गी जोहल।

यूके के स्कॉटलैंड का निवासी ही जौहल

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के स्कॉटलैंड निवासी जगतार सिंह को भारतीय अधिकारियों ने 2017 में गिरफ्तार किया था और तब से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। इस अवसर पर जगतार सिंह जग्गी जौहल के ससुर बलजिंदर सिंह ने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ बाजार में खरीदारी कर रहे थे।

#

तभी सादे कपड़ों में आई पंजाब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बलजिंदर सिंह ने आज के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जग्गी जौहल पूरी तरह से निर्दोष है और पुलिस ने उसे झूठे मामलों में फंसाया है।

[ad_2]
मोगा कोर्ट ने यूके नागरिक जग्गी जौहल को बरी किया: डेरा प्रेमी गुरदीप हत्याकांड में हुआ था गिरफ्तार, इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद – Jalandhar News

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी बड़ी खबर, जेलेंस्की शांति के लिए तैयार; ट्रंप ने किया उनका पत्र मिलने का दावा  – India TV Hindi Today World News

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी बड़ी खबर, जेलेंस्की शांति के लिए तैयार; ट्रंप ने किया उनका पत्र मिलने का दावा – India TV Hindi Today World News

IND vs AUS: सेमीफाइनल मैच में इस खिलाड़ी को मिला बेस्ट फील्डर अवॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News

IND vs AUS: सेमीफाइनल मैच में इस खिलाड़ी को मिला बेस्ट फील्डर अवॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News