in

मॉरीशस में PM मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, राष्ट्रीय दिवस समारोह में करेंगे शिरकत – India TV Hindi Politics & News

मॉरीशस में PM मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, राष्ट्रीय दिवस समारोह में करेंगे शिरकत – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]


मॉरीशस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर गए हैं। मॉरीशस पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों को और मजबूत करना और दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है। पीएम मोदी का यह दौरा मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के निमंत्रण पर हो रहा है। वे इस यात्रा के दौरान मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भी शामिल होंगे। 12 मार्च को मॉरीशस अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है।

प्रधानमंत्री की यात्रा का उद्देश्य

प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस रवाना होने से पहले एक बयान में कहा, “यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच रिश्तों में एक नया और उज्ज्वल अध्याय जोड़ेगी।” उन्होंने यह भी बताया कि उनका यह दौरा “सागर विजन” का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा, विकास और सहयोग को बढ़ावा देना है। ‘सागर’ का अर्थ “Security and Growth for All in the Region” (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) है। पीएम मोदी ने कहा, “हमारे प्रयासों का केंद्र हमेशा हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के साथ-साथ क्षेत्रीय सुरक्षा और विकास होगा।”

भारत-मॉरीशस के संबंध अहम 

प्रधानमंत्री ने मॉरीशस को हिंद महासागर में एक करीबी समुद्री पड़ोसी, एक प्रमुख साझेदार और अफ्रीकी महाद्वीप का प्रवेश द्वार बताया। उन्होंने कहा, “हम इतिहास, भूगोल और संस्कृति से एक-दूसरे से गहरे जुड़े हुए हैं। दोनों देशों के बीच गहरा आपसी विश्वास, लोकतंत्र के मूल्यों में साझी आस्था और विविधता पर गर्व हमारी ताकत है।” पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत और मॉरीशस के बीच घनिष्ठ और ऐतिहासिक संबंध साझा गौरव का स्रोत हैं।

दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में दोनों देशों के बीच कई जनोन्मुखी पहलों के माध्यम से संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि भारत, मॉरीशस के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है। दोनों देशों के बीच व्यापारिक और आर्थिक सहयोग मजबूत हो रहा है। 2023-24 के लिए भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के मामले में मॉरीशस सिंगापुर के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्रोत बनकर उभरा है।

भारतीय सैन्य बलों की भागीदारी

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी, भारतीय नौसेना का एक युद्धपोत और भारतीय वायु सेना की आकाश गंगा ‘स्काईडाइविंग टीम’ भी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेंगी।

ये भी पढ़ें- 

कांगो में नाव पलटने से 25 की मौत, मरने वालों में कई फुटबॉल खिलाड़ी भी शामिल, मैच खेलकर लौट रहे थे वापस

होली और रमजान के दौरान जुमे की नमाज से पहले कैसी है दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था? जानिए पुलिस का मास्टरप्लान

Latest India News



[ad_2]
मॉरीशस में PM मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, राष्ट्रीय दिवस समारोह में करेंगे शिरकत – India TV Hindi

#
हिस्ट्रीशीटर दीपक हत्याकांड: राकेश फौजी गिरफ्तार, 10 साल पहले बहनोई की हत्या का लिया बदला, मारी थी 14 गोलियां Latest Haryana News

हिस्ट्रीशीटर दीपक हत्याकांड: राकेश फौजी गिरफ्तार, 10 साल पहले बहनोई की हत्या का लिया बदला, मारी थी 14 गोलियां Latest Haryana News

रमजान में सहरी के दौरान आप भी खा रहे हैं गलत खाना? जानें क्या खाएं क्या नहीं Health Updates

रमजान में सहरी के दौरान आप भी खा रहे हैं गलत खाना? जानें क्या खाएं क्या नहीं Health Updates