in

मॉरीशस पहुंचने के बाद PM मोदी ने भोजपुरी में कही ये बात, बिहारी परंपरा से हुआ स्वागत – India TV Hindi Today World News

मॉरीशस पहुंचने के बाद PM मोदी ने भोजपुरी में कही ये बात, बिहारी परंपरा से हुआ स्वागत – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : PTI
पारंपरिक बिहारी गीत से किया गया स्वागत।

पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह मॉरीशस पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान भारतीय समुदाय की महिलाओं ने ‘गीत गवई’ नामक पारंपरिक बिहारी सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से उनका सम्मान किया। बता दें कि ‘गीत गवई’ एक पारंपरिक भोजपुरी संगीत समूह है, जो भारत के भोजपुरी क्षेत्र की महिलाओं द्वारा मॉरीशस में लाई गई समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। वहीं पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट की है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए भोजपुरी में पोस्ट किया है।

पीएम मोदी ने भोजपुरी में किया पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम मोदी ने भोजपुरी में पोस्ट करते हुए लिखा, “मॉरीशस में यादगार स्वागत भइल। सबसे खास रहल गहिरा सांस्कृतिक जुड़ाव, जवन गीत – गवई के प्रदर्शन में देखे के मिलल। ई सराहनीय बा कि महान भोजपुरी भाषा मॉरीशस के संस्कृति में आजुओ फलत-फूलत बा और मॉरीशस के संस्कृति में अबहियो जीवंत बा।” इसके साथ ही उन्होंने मॉरीशस में उनके भव्य स्वागत का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में पारंपरिक बिहारी संस्कृति ‘गीत ग वई’ से उनका स्वागत करते हुए देखा जा सकता है। पीएम मोदी को भी पारंपरिक गीत का आनंद लेते हुए देखा गया। 

गीत गंवई का है विशेष महत्व

‘गीत गवई’ के सांस्कृतिक महत्व को मान्यता देते हुए, इसे दिसंबर 2016 में यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया था। गायकों के अनुसार, ’गीत गवई’ का जीवन में विशेषकर विवाह में गहरा महत्व है, जहां इसकी शुरुआत देवताओं के आह्वान से होती है। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को मॉरीशस पहुंचे और सर शिवसागर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मॉरीशस में उनके समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

मॉरीशस के होटल में पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। होटल में मौजूद लोगों ने उनका स्वागत ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ किया और भारतीय तिरंगा झंडा लहराया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ मॉरीशस पहुंच गया हूं। मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का आभारी हूं, जिन्होंने हवाई अड्डे पर मेरा विशेष स्वागत किया। यह यात्रा एक मूल्यवान मित्र से मिलने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने का एक शानदार अवसर है।” 

यह भी पढ़ें- 

फिर हुई बेइज्जती, पाकिस्तानी राजदूत को अमेरिका में नहीं मिली एंट्री; जानें पूरा मामला

‘भारत और अफगानिस्तान के बीच रिश्ता सदियों पुराना’, जानिए सुरक्षा परिषद में भारत ने और क्या कहा

Latest World News



[ad_2]
मॉरीशस पहुंचने के बाद PM मोदी ने भोजपुरी में कही ये बात, बिहारी परंपरा से हुआ स्वागत – India TV Hindi

Xiaomi 15 को टक्कर देते हैं ये Smartphone, OPPO से लेकर IQOO तक शामिल, देखें लिस्ट Today Tech News

Xiaomi 15 को टक्कर देते हैं ये Smartphone, OPPO से लेकर IQOO तक शामिल, देखें लिस्ट Today Tech News

घुसपैठियों की खैर नहीं, खत्म होने जा रहे पुराने 4 कानून; नए बिल में क्या है प्रावधान – India TV Hindi Politics & News

घुसपैठियों की खैर नहीं, खत्म होने जा रहे पुराने 4 कानून; नए बिल में क्या है प्रावधान – India TV Hindi Politics & News