in

मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे PM मोदी, पोर्ट लुइस ने कहा-“हमारे लिए सम्मान की बात” – India TV Hindi Today World News

मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे PM मोदी, पोर्ट लुइस ने कहा-“हमारे लिए सम्मान की बात” – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : PTI
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री।

पोर्ट लुइस: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने इसकी घोषणा की है। रामगुलाम ने इसे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों का प्रमाण बताया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने शुक्रवार को ‘नेशनल असेंबली’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह हमारे देश के लिए वास्तव में एक विशेष सम्मान की बात है कि (प्रधानमंत्री मोदी के) इतने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद हमें ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की मेजबानी करने का अवसर मिलेगा।’’

बता दें कि हर साल 12 मार्च को मॉरीशस अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है। इसे 12 मार्च, 1968 को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। रामगुलाम ने कहा, ‘‘मुझे हमारे देश की स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के समारोह के संदर्भ में सदन को यह सूचित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री महामहिम नरेन्द्र मोदी ने हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने पर सहमति व्यक्त की है।’’

भारत-मॉरीशस के संबंधों में आएगी और मजबूती

मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने कहा कि पीएम मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में और अधिक मजबूती आएगी। उन्होंने भारतीय नेता के व्यस्त कार्यक्रम का जिक्र करने के लिए मोदी की हाल की पेरिस और अमेरिका यात्राओं का भी उल्लेख किया। रामगुलाम ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रमाण है।’’ मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में पिछले साल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

अपनों के लिए ही काल बना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का आदेश, पहले रिवॉर्ड के रूप में ट्रंप के 3 अधिकारियों पर मुकदमा




मस्क का ये बच्चा है बहुत शरारती, कभी अजीब आवाजें निकाली तो कभी ट्रंप के डेस्क में लगाई नाक..जिसे अब बदल दिया

Latest World News



[ad_2]
मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे PM मोदी, पोर्ट लुइस ने कहा-“हमारे लिए सम्मान की बात” – India TV Hindi

Mahendragarh-Narnaul News: दोस्त की शादी में शिरकत करने जा रहे दो साथियों की सड़क हादसे में मौत  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: दोस्त की शादी में शिरकत करने जा रहे दो साथियों की सड़क हादसे में मौत haryanacircle.com

प्रतियोगिताएं आत्मविश्वास को बढ़ातीं हैं : डॉ. प्रवीण  haryanacircle.com

प्रतियोगिताएं आत्मविश्वास को बढ़ातीं हैं : डॉ. प्रवीण haryanacircle.com