मॉडल टाउन में खरीदारी करने आई महिला टीचर का पर्स चुराया


ख़बर सुनें

मॉडल टाउन स्थित दुकान में खरीदारी करने आई एक महिला टीचर का दूसरी महिला ने पर्स चुरा लिया। पर्स में 8500 रुपये और जरूरी कागजात थे। पर्स चुराते समय आरोपी महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक सोनीपत जिले के गांव कासंडी निवासी मोनिका सराहाया ने बताया कि रोहतक में उसके रिश्तेदार रहते हैं। वह परिवार के साथ पंचकूला में रहती है। 23 जून को रोहतक आई हुई थी। साथ ही अपनी बहन के साथ मॉडल टाउन में एक दुकान पर खरीदारी करने गई थी। उसके पास ब्राउन रंग का पर्स था, जिसमें 8500 रुपये, स्कूल का आई कार्ड व आईडी प्रूफ, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड व एटीएम कार्ड था। उसने सामान खरीदते समय पर्स काउंटर रख दिया। जो बाद में नहीं मिला। वहीं, महिला के पति अनिल ने बताया कि जब दुकान के सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला कि एक महिला काउंटर के पास आई। पहले उसने ब्राउन रंग का अपना पर्स मोनिका के पर्स के पास रखा। इसके बाद मौका पाकर मोनिका का पर्स उठाकर ले गई।

मॉडल टाउन स्थित दुकान में खरीदारी करने आई एक महिला टीचर का दूसरी महिला ने पर्स चुरा लिया। पर्स में 8500 रुपये और जरूरी कागजात थे। पर्स चुराते समय आरोपी महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक सोनीपत जिले के गांव कासंडी निवासी मोनिका सराहाया ने बताया कि रोहतक में उसके रिश्तेदार रहते हैं। वह परिवार के साथ पंचकूला में रहती है। 23 जून को रोहतक आई हुई थी। साथ ही अपनी बहन के साथ मॉडल टाउन में एक दुकान पर खरीदारी करने गई थी। उसके पास ब्राउन रंग का पर्स था, जिसमें 8500 रुपये, स्कूल का आई कार्ड व आईडी प्रूफ, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड व एटीएम कार्ड था। उसने सामान खरीदते समय पर्स काउंटर रख दिया। जो बाद में नहीं मिला। वहीं, महिला के पति अनिल ने बताया कि जब दुकान के सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला कि एक महिला काउंटर के पास आई। पहले उसने ब्राउन रंग का अपना पर्स मोनिका के पर्स के पास रखा। इसके बाद मौका पाकर मोनिका का पर्स उठाकर ले गई।

.


What do you think?

भीम अवॉर्डी दीपक लाठर के पिता सम्मानित

39 साल पहले लॉर्ड्स में कपिल सेना ने लहराया तिरंगा, भारत में क्रिकेट बन गया धर्म