{“_id”:”68f51245b474d29ff5096828″,”slug”:”woman-injures-hand-while-operating-machine-four-fingers-amputated-2025-10-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मैनेजर ने नहीं की मदद: मशीन चलाते समय महिला हाथ में लगी चोट, काटनी पड़ी चार उंगलियां; 24 दिन बाद करवाई FIR”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुरुग्राम
Published by: विकास कुमार
Updated Sun, 19 Oct 2025 10:06 PM IST
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि हादसे पहले उसने कई बार कंपनी मैनेजर ललित कुमार को मशीन पर सेफ्टी गार्ड लगवाने के लिए कहा था लेकिन सेफ्टी गार्ड नहीं लगाया गया। मैनेजर ललित कुमार की लापरवाही व मनमानी के कारण वह हादसे का शिकार हुई है।
मशीन में फंसा हाथ तो काटनी पड़ी महिला की चार उंगलियां – फोटो : Gemini
विस्तार
गुरुग्राम सेक्टर-9 स्थित एक कंपनी में काम करते समय महिला ऑपरेटर का दायां हाथ मशीन में आ गया। उपचार के दौरान उसके हाथ की चार उंगलियां काटनी पड़ी। पीड़िता ने घटना के 24 दिन बाद थाने में कंपनी मैनेजर के खिलाफ शिकायत दी है। पीड़िता ने कंपनी के मैनेजर पर लापरवाही बरतने और मनमानी करने के आरोप लगाए हैं।
Trending Videos
[ad_2]
मैनेजर ने नहीं की मदद: मशीन चलाते समय महिला हाथ में लगी चोट, काटनी पड़ी चार उंगलियां; 24 दिन बाद करवाई FIR