in

मैनचेस्टर में जो रूट के 5 रिकॉर्ड्स: टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर; पोंटिंग, कैलिस और द्रविड़ को पीछे छोड़ा Today Sports News

मैनचेस्टर में जो रूट के 5 रिकॉर्ड्स:  टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर; पोंटिंग, कैलिस और द्रविड़ को पीछे छोड़ा Today Sports News

[ad_1]

मैनचेस्टर1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को जो रूट ने 5 रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वे टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और भारत के राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा।

रूट ने 38वां शतक लगाया। वे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। शुक्रवार को इंग्लिश टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 544/7 रन बना लिए हैं। भारत की पहली पारी के स्कोर 358 रन के आधार पर इंग्लैंड को 186 रन की बढ़त मिल गई हैं।

IND Vs ENG मैनचेस्टर टेस्ट, तीसरे दिन के रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स…

फैक्ट्स…

  • इंग्लैंड में यह जो रूट का 23वां टेस्ट शतक है, जो घरेलू टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा शतकों की संयुक्त-सर्वाधिक संख्या है। इस रिकॉर्ड की बराबरी उन्होंने रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और महेला जयवर्धने के साथ की है।
  • इंग्लैंड में बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे किए। उनसे आगे सिर्फ ईशांत शर्मा हैं, जिनके नाम 51 विकेट हैं।
बुमराह ने जैमी स्मिथ को आउट करके इंग्लैंड में अपना 50वां विकेट पूरा किया।

बुमराह ने जैमी स्मिथ को आउट करके इंग्लैंड में अपना 50वां विकेट पूरा किया।

  • इंडिया ने घर से बाहर पिछले 10 साल में पहली बार 500 से ज्यादा रन खर्च किए। इससे पहले 2015 में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में 572 रन बनाए थे।

रिकॉर्ड्स..

1. रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर

जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए। वे अब सिर्फ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 15,921 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड से पीछे हैं। रूट ने तीसरे दिन रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा।

2. रूट टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर

जो रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। उनके नाम अब 12 मैच में 12 शतक हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 11 शतक लगाए हैं।

3. ​​​​​​रूट का 38वां शतक, संगाकारा की बराबरी की

जो रूट ने चौके की मदद से टेस्ट करियर का 38वां शतक लगाया। वे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर्स की सूची में श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा (38 शतक) के बराबरी पर आ गए हैं। ​​​​​​

4. जो रूट मैनचेस्टर में एक हजार रन बनाने वाले पहले प्लेयर

इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने मैनचेस्टर में एक हजार रन पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने 20 इनिंग्स का सामना किया। रूट के बाद लिस्ट में डेनिस कॉम्प्टन का नाम हैं। जिनके नाम ओल्ड ट्रैफ्रड में 818 रन हैं।

5. रूट टेस्ट में दूसरे हाईएस्ट 50 प्लस स्कोरर

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा 50-प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 104वीं बार यह कारनामा किया। रूट ने यह स्थान रिकी पोंटिंग और जैक्स कैलिस को पीछे छोड़कर हासिल किया है।

मोमेंट्स…

1. वसीम अकरम ने बेल बजाकर तीसरे दिन का खेल शुरू किया

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने तीसरे दिन का खेल बेल बजाकर किया। वसीम ने पाकिस्तान के लिए 356 वनडे और 104 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम 916 इंटरनेशनल विकेट हैं।

वसीम अकरम बेल बजाते हुए।

वसीम अकरम बेल बजाते हुए।

2. रन आउट छूटने पर जडेजा भड़के

54वें ओवर में जो रूट और ओली पोप ने तीसरे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी की। यहां रूट रनआउट होने से भी बच गए। रूट ने सिराज की बॉल को गली में खेला और रन लेने के लिए निकल पड़े, लेकिन पॉप ने मना किया। जडेजा ने गली से थ्रो किया, लेकिन नहीं लगा। नॉन स्ट्राइक पर कोई बॉल रिसीव करने वाला नहीं था।

इस समय जडेजा गुस्से में दिखें। जब जडेजा ने थ्रो किया था तब रूट आधी पिच पर थे। अगर सिराज समय से नॉन स्ट्राइकर एंड पर बॉल रिसीव कर लेते तो रूट रन आउट हो जाते।

रवींद्र जडेजा ने रूट को रन आउट करने के लिए थ्रो किया। लेकिन बॉल स्टंप्स से दूर चली गई।

रवींद्र जडेजा ने रूट को रन आउट करने के लिए थ्रो किया। लेकिन बॉल स्टंप्स से दूर चली गई।

3. जुरेल से पोप का कैच छूटा

62.4 ओवर में अंशुल कम्बोज की बॉल पर ओली पोप को जीवनदान मिला। कम्बोज की बॉल पोप के ग्लव के निचले हिस्से से लगी और विकेटकीपर की ओर गई। जुरेल विकेट के पास खड़े थे। बॉल उनके ग्लव्स पर लगी और कैच छूट गया। पोप इस समय 48 रन पर थे।

ओली पोप को 48 रन पर ध्रुव जुरेल ने जीवनदान दिया। उन्होंने आगे 71 रन बनाए।

ओली पोप को 48 रन पर ध्रुव जुरेल ने जीवनदान दिया। उन्होंने आगे 71 रन बनाए।

4. जुरेल की स्टंपिंग से ब्रूक आउट

81वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने अपना दूसरा विकेट लिया। सुंदर की ऑफ स्टंप की बाहर की बॉल पर ब्रूक आगे निकले और डिफेंस किया। यहां बॉल ड्रिफ्ट होकर बाहर की तरफ गई और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने उन्हें स्टंपिंग आउट कर दिया। ब्रूक 3 रन ही बना सके।

ब्रूक 3 रन के स्कोर पर आउट हुए।

ब्रूक 3 रन के स्कोर पर आउट हुए।

5. बेन स्टोक्स रिटायर्ड हर्ट हुए

117वें ओवर की पहली बॉल पर कप्तान बेन स्टोक्स 66 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए। उन्हें बैटिंग करते वक्त लगातार क्रैम्प आ रहे थे। हालांकि ड्रेसिंग रूम में जांच के बाद वे दोबारा बैटिंग करने आए और 77 रन बनाकर नाबाद लौटे।

रिटायर हर्ट होने के बाद बेन स्टोक्स पवेलियन की तरफ जाते हुए।

रिटायर हर्ट होने के बाद बेन स्टोक्स पवेलियन की तरफ जाते हुए।

6. रूट को जुरेल ने स्टंपिंग आउट किया

120वें ओवर में इंग्लैंड ने 5वां विकेट गंवाया। यहां जो रूट 150 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने रवींद्र जडेजा की बॉल पर स्टंप किया।

रूट 150 रन के स्कोर पर आउट हुए।

रूट 150 रन के स्कोर पर आउट हुए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मैनचेस्टर में जो रूट के 5 रिकॉर्ड्स: टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर; पोंटिंग, कैलिस और द्रविड़ को पीछे छोड़ा

Gurugram News: नई शिक्षा नीति ने दिखाया क्लासरूम कल्चर से आगे का रास्ता  Latest Haryana News

Gurugram News: नई शिक्षा नीति ने दिखाया क्लासरूम कल्चर से आगे का रास्ता Latest Haryana News

Sumit Nagal sails into semifinals  Today Sports News

Sumit Nagal sails into semifinals Today Sports News