in

मैनचेस्टर टेस्ट में जैमी स्मिथ का शतक: इंग्लैंड 358 रन बनाकर ऑलआउट; असिथा फर्नांडो ने लिए 4 विकेट Today Sports News

मैनचेस्टर टेस्ट में जैमी स्मिथ का शतक:  इंग्लैंड 358 रन बनाकर ऑलआउट; असिथा फर्नांडो ने लिए 4 विकेट Today Sports News

[ad_1]

मैनचेस्टर51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जैमी स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का पहला ही शतक लगाया।

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड पहली पारी में 358 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। टीम से विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने करियर का पहला शतक लगाया। उनकी सेंचुरी के दम पर होम टीम ने 112 रन की बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका से असिथा फर्नांडो ने 4 विकेट लिए।

पहले सेशन में ही श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी भी शुरू कर दी। सेशन खत्म होने तक टीम ने 3 ओवर में 10 ही रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा भी दिए।

जैमी स्मिथ ने दिलाई इंग्लैंड को मजबूत लीड
इंग्लैंड ने तीसरे दिन 259/6 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। जैमी स्मिथ ने 72 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया, उनके सामने गस एटकिंसन 20 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन टीम का स्कोर 300 के पार पहुंच गया। स्मिथ ने शतक लगाया, लेकिन वह भी 111 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

आखिर में मैथ्य पॉट्स ने 17, मार्क वुड ने 22 और शोएब बशीर ने 3 रन बनाकर टीम का स्कोर 358 रन तक पहुंचा दिया। श्रीलंका से असिथा फर्नांडो ने 4 और प्रबाथ जयसूर्या ने 3 विकेट लिए। विश्वा फर्नांडो को 2 और मिलन रत्नायके को एक सफलता मिली।

जैमी स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया।

जैमी स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया।

दूसरे दिन इंग्लैंड ने बनाई बढ़त

असिथा फर्नांडो ने पहली पारी में 4 विकेट लिए।

असिथा फर्नांडो ने पहली पारी में 4 विकेट लिए।

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 22/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम से जो रूट ने 42, हैरी ब्रूक ने 56 और और डैन लॉरेंस ने 30 रन बनाए। बारिश के कारण दिन का खेल शुरू होने में देरी हुई थी, लेकिन टीम ने 6 विकेट खोकर 259 रन बना लिए। श्रीलंका 236 रन बनाकर सिमटा था, इसलिए इंग्लैंड को 23 रन की बढ़त मिली। पढ़ें पूरी खबर…

पहले दिन श्रीलंका ऑलआउट

धनंजय डी सिल्वा ने 74 रन की कप्तानी पारी खेली।

धनंजय डी सिल्वा ने 74 रन की कप्तानी पारी खेली।

श्रीलंका ने मैनचेस्टर में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम से कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 74 और मिलन रत्नायके ने 72 रन बनाए। टीम 74 ओवर में 236 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड से शोएब बशीर और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मैनचेस्टर टेस्ट में जैमी स्मिथ का शतक: इंग्लैंड 358 रन बनाकर ऑलआउट; असिथा फर्नांडो ने लिए 4 विकेट

Kamala Harris warns Americans of consequences of putting Trump back in White House Today World News

Kamala Harris warns Americans of consequences of putting Trump back in White House Today World News

चरखी दादरी में पुलिस ने ट्रेस किए 13 मोबाइल:  चोरी हुए फोन मालिकों को लौटाए, अबतक 14 लाख के फोन हो चुके ट्रेस – Charkhi dadri News Latest Haryana News

चरखी दादरी में पुलिस ने ट्रेस किए 13 मोबाइल: चोरी हुए फोन मालिकों को लौटाए, अबतक 14 लाख के फोन हो चुके ट्रेस – Charkhi dadri News Latest Haryana News