in

मैदान में छिड़ी जंग, जडेजा-कार्स के टकराए कंधे और फिर हुआ ये सब; लॉर्ड्स पर मचा बवाल Today Sports News

मैदान में छिड़ी जंग, जडेजा-कार्स के टकराए कंधे और फिर हुआ ये सब; लॉर्ड्स पर मचा बवाल Today Sports News

[ad_1]

Ind vs Eng Lord’s Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मैच के फैसले की तरफ बढ़ने के साथ ही खिलाड़ियों के बीच भी टेंशन बढ़ती जा रही है, जिसका असर मैदान पर देखने को मिल रहा है. लॉर्ड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा और ब्रायडन कार्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली. दोनों प्लेयर आपस में टकरा गए. ये मामला इतना बढ़ गया कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को बीच में आकर दोनों के बीच बात सुलझानी पड़ी.

जडेजा और कार्स के बीच हुई लड़ाई

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे मैच में जब 35वें ओवर में ब्रायडन कार्स गेंदबाजी करने आए, तब इस ओवर की आखिरी गेंद पर मैदान में बवाल मच गया. जडेजा और नीतीश रेड्डी पहला रन तेजी से दौड़ने के बाद दूसरे रन के लिए भागे. वहीं दूसरा रन लेने की कोशिश में ब्रायडन कार्स, जडेजा के आगे खड़े हो गए. दूसरा रन पूरा करते हुए जडेजा का कंधा कार्स से टकरा गया, लेकिन जडेजा ने रन पूरा किया.

जडेजा रन पूरा करते ही ब्रायडन कार्स की तरफ गए. वहीं दूसरी तरफ से कार्स चिल्लाने लगे, तब जडेजा ने भी जवाब दिया. दोनों के बीच टेंशन इतनी ज्यादा बढ़ गई कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को बीच में बात संभालनी पड़ी. स्टोक्स ने कार्स और जडेजा को शांत कराते हुए दोनों को पीछे किया.

स्टोक्स ने की नीतीश को परेशान करने की कोशिश

नीतीश रेड्डी जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब स्टोक्स ने उन्हें उकसाने की कोशिश की. रेड्डी ने भी स्टोक्स की बातों का लगातार जवाब दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच ये मैच नाजुक मोड़ पर खड़ा हुआ है. भारत के सामने दूसरी पारी में 193 रनों का लक्ष्य था. भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को अगर ये मैच जीतना है तब 81 रन और बनाने होंगे.

यह भी पढ़ें

BCCI अध्यक्ष की बहू मयंती लैंगर या बुमराह की वाइफ संजना गणेशन? जानिए किसकी नेटवर्थ है सबसे ज्यादा



[ad_2]
मैदान में छिड़ी जंग, जडेजा-कार्स के टकराए कंधे और फिर हुआ ये सब; लॉर्ड्स पर मचा बवाल

Daily Quiz | On Bastille Day Today World News

Daily Quiz | On Bastille Day Today World News

पंजाब में 8 IPS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन:  2 महिला अधिकारी शामिल; दंपती हुए प्रमोट, डीजीपी रैंक के अधिकारियों की संख्या 20 हुई – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में 8 IPS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन: 2 महिला अधिकारी शामिल; दंपती हुए प्रमोट, डीजीपी रैंक के अधिकारियों की संख्या 20 हुई – Punjab News Chandigarh News Updates