
[ad_1]
SRH vs PBKS 2025: पंजाब किंग्स द्वारा मिले 246 के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 गेंद शेष रहते हासिल कर 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. अभिषेक शर्मा (141) और ट्रेविस हेड (66) ने शानदार पारी खेली. जब दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे तब हेड की तीखी बहस उन्ही के हमवतन ग्लेन मैक्सवेल से हुई, जो पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. इस लड़ाई में मार्कस स्टोइनिस भी कूदे, और मामले को अपने स्टाइल में शांत किया.
ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल के बीच तीखी बहस सनराइजर्स हैदराबाद की पारी में 9वें ओवर के दौरान हुई. अंतिम गेंद जैसे ही डॉट हुई, हेड गुस्से में मैक्सवेल से कुछ बोलने लग जाते हैं. मैक्सवेल का भी रिएक्शन कुछ ऐसा था कि उन्हें समझ नहीं आया कि हेड इतना गुस्सा क्यों हो रहे हैं. अंपायर भी मामले को शांत करते हुए दिखे, लेकिन हेड लगातार कुछ बोले जा रहे थे. वह काफी गुस्से में थे, फिर पंजाब किंग्स में शामिल मार्कस स्टोइनिस आए और हेड की आंखों में आंख डालकर कुछ बोलने लगे. स्टोइनिस थोड़ा हसे और फिर दोनों अलग हो गए. लेकिन ये विवाद इस डॉट गेंद के कारण नहीं था बल्कि ये तो पहले ही शुरू हो चुका था.
Fight between Travis Head, Maxwell & Stoinis in IPL.
IPL on peak
#SRHvsPBKS pic.twitter.com/LaiRMAExIC
— Hindutva Knight (@KinghtHindutva) April 12, 2025
क्यों हुई मैक्सवेल और हेड की लड़ाई
दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच विवाद इसी ओवर की पांचवी गेंद पर शुरू हुआ था. इससे पहले हेड मैक्सवेल की लगातार 2 गेंदों पर छक्के मार चुके थे. 5वीं गेंद पर हेड ने डिफेन्स किया, गेंद मैक्सवेल के पास गई तो उन्होंने कीपर के पास थ्रो फेंका. हेड को लगा कि गेंद उनके पास से गई तो उन्होंने गुस्से में मैक्सवेल से कुछ कहा.
ट्रेविस हेड ने 37 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली थी, इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके जड़े. हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की. सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है.
[ad_2]
मैदान पर हुई ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल की लड़ाई, जानिए क्यों हुआ विवाद