मैक्सवेल की फिटनेस पर बड़ा अपडेट!ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बयान बढ़ा देगा RCB की टेंशन


ग्लेन मैक्सवेल- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
ग्लेन मैक्सवेल

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी है और एक हफ्ते से भी कम का समय अब बाकी है। उससे पहले कई टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं। कई टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं तो कईयों की फिटनेस पर सस्पेंस है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पहले से ही जोश हेजलवुड के ना फिट होने से परेशान है। वहीं स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की फिटनेस भी टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद आखिरी दो मैचों से भी मैक्सवेल को बाहर रहना पड़ा था। अब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अपनी फिटनेस पर खुद बयान दिया है।

ग्लेन मैक्सवेल ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि, भले ही उनके बाएं पैर की चोट अब सही हो गई हो लेकिन अभी भी उन्हें पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा। उन्होंने कहा है कि, अभी पूर्ण फिटनेस हासिल करने में कई महीने लगेंगे। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में टी20 विश्व कप के बाद वह एक पार्टी में गए थे जहां उनका पैर स्लिप होने के कारण वह गिर गए थे और उनके बाएं पैर में चोट आई थी। मैक्सवेल को इसके बाद ऑपरेशन कराना पड़ा था। उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की और आखिरी दो वनडे मैचों से बाहर भी हो गए। अब वह आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं।

ग्लेन मैक्सवेल ने फिटनेस पर दिया अपडेट

Image Source : BCCI

ग्लेन मैक्सवेल ने फिटनेस पर दिया अपडेट

RCB की बढ़ेगी चिंता

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों में जुटे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कहा कि, मेरा पैर अभी ठीक है लेकिन मुझे 100 प्रतिशत फिट होने में अभी कई महीने लगेंगे। 34 वर्षीय खिलाड़ी ने आगे यह भी कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि वह आरसीबी की तरफ से आईपीएल में अपनी भूमिका निभाने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि, मुझे उम्मीद है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान मेरा पैर ठीक रहेगा और मैं अपनी भूमिका निभाने में सफल रहूंगा। उन्होंने फिट रहने की बात बोली जरूर है लेकिन उनके इस बयान से कहीं ना कहीं आरसीबी की चिंता बढ़ जरूर गई होगी। क्योंकि वह पहले वनडे के बाद से बाहर हैं और ट्रेनिंग में खुद को कितना सहज पाते हैं यह मैच के दिन ही पता चल पाएगा। आरसीबी को अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है।

आरसीबी का पूरा स्क्वॉड

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड (चोटिल), महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टोप्ले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल। 

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

.


What do you think?

पीएम नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में व्हाइटफील्ड-कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया; स्टेशनों की जाँच करें

राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने 1 जनवरी, 2023 से 4% डीए बढ़ोतरी की घोषणा की