in

‘मैं 17 साल की थी…’ साउथ फिल्मों में कदम रखते ही मिथुन की बहू संग हुआ ऐसा हादसा, सहम कर छोड़ दी इंडस्ट्री Latest Entertainment News

‘मैं 17 साल की थी…’ साउथ फिल्मों में कदम रखते ही मिथुन की बहू संग हुआ ऐसा हादसा, सहम कर छोड़ दी इंडस्ट्री Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:


मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा ने ‘अनुपमा’ में ‘काव्या’ का रोल निभाया खूब लोकप्रियता हासिल की थी. उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई. हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि 17 साल की उम्र में उनके साथ साउथ में कुछ ऐसा हुआ था कि डर कर उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी और फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

ख़बरें फटाफट

मदालसा शर्मा को ‘अनुपमा’ से लोकप्रियता मिली थी.

नई दिल्ली.  मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा ने रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा में काव्या का किरदार अदा कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. एक्ट्रेस इस सीरियल में वैंप के किरदार में नजर आई थीं. उन्होंने अपने अभिनय से सबको काफी इम्प्रेस किया, लेकिन पिछले साल मदालसा शर्मा ने अचानक ही अनुपमा चोड़कर सबी को हैरान कर दिया. एक्ट्रेस के अचानक सीरियल से दूर होने के बाद दावा किया गया कि उनके और रुपाली गांगुली के बीच सबकुछ सही नहीं है. मदालसा ने अपने इंटरव्यू में कई बार रुपाली संग झगड़ों को लेकर हिंट भी दिए थे. अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. 

मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा ने पिंकविला को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में साउथ फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की वजह का खुलासा किया. वो कहती हैं कि वो महज 17 साल की थीं जब उन्होंने साउथ का रुख किया था, लेकिन उनका अनुभव अच्छा नहीं था जिसकी वजह से उन्होंने वो इंडस्ट्री छोड़ दी और कभी वापसी नहीं की. मदालसा कहती हैं, ‘साउथ में मेरे साथ अनुभव अच्छा नहीं था. मेरे साथ चीजें सही नहीं हुईं और मुझे लगा कि मैं इस रास्ते पर नहीं चल पाउंगीं’.

कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं एक्ट्रेस

वो कहती हैं, ‘मुझे साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने काफी निराश किया. मैं मानती हूं कि कास्टिंग काउच हर जगह है, लेकिन साउथ में मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ नहीं. सिर्फ बातचीत हुई थी और मुझे अच्छी वाइब नहीं आई.मैं सिर्फ 17 साल की थी. मेरा एक्सपीरियंस अच्छा नहीं था. उस घटना के बाद मैंने मुंबई वापस आने का फैसला किया. हर किसी का अपना लक्ष्य होता है. हर किसी के अपने सपने होते हैं, लेकिन मैंने इसे खुद पर हावी नहीं होने दिया’.  

अनुपमा से मदालसा को मिली थी पहचान

मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा इन दिनों टीवी से भी दूर हैं अनुपमा से बाहर होने के बाद एक्ट्रेस अन्य किसी सीरियल में नजर नहीं आई हैं. उन्होंने कहा कि अनुपमा में 15 साल का लीप आने वाला था जिसके बाद उनका करियर खत्म होने वाला था. प्रोड्यूसर राजन शाही ने कहा था कि उनका किरदा खत्म हो जाएगा.

मदालसा शर्मा की मां भी एक्ट्रेस हैं जिनकी झलक सोशल मीडिया पर दिखती रहती है. मदालसा पर्दे से भले ही दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव रहती हैं.  

authorimg

Pranjul Singh

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘मैं 17 साल की थी…’ मिथुन की बहू ने बताया क्यों छोड़ी थी साउथ इंडस्ट्री

[ad_2]
‘मैं 17 साल की थी…’ साउथ फिल्मों में कदम रखते ही मिथुन की बहू संग हुआ ऐसा हादसा, सहम कर छोड़ दी इंडस्ट्री

इयान बिशप बोले- पिच देखकर ही तय होगा स्कोर:  अभी कुछ कहना मुश्किल; विमेंस वर्ल्ड कप दूसरा सेमीफाइनल आज भारत Vs ऑस्ट्रेलिया Today Sports News

इयान बिशप बोले- पिच देखकर ही तय होगा स्कोर: अभी कुछ कहना मुश्किल; विमेंस वर्ल्ड कप दूसरा सेमीफाइनल आज भारत Vs ऑस्ट्रेलिया Today Sports News

महेंद्रगढ़ में श्री गोशाला धोलपोश आश्रम में गोपाष्टमी पर्व पर 108 कुण्डीय यज्ञ किया  haryanacircle.com

महेंद्रगढ़ में श्री गोशाला धोलपोश आश्रम में गोपाष्टमी पर्व पर 108 कुण्डीय यज्ञ किया haryanacircle.com