[ad_1]
Last Updated:
‘बिग बॉस 19’ से बाहर होने के बाद नगमा मिराजकर ने अमाल मलिक पर धोखा देने और नकली गेम खेलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बाहर आन के बाद देखा कि अमाल ने शो में उन पर ऐसे कमेंट्स किए, जिससे वह हर्ट हुई हैं.

नगमा मिराजकर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा,”मुझे लगता अमाल मलिक ने सबसे ज्यादा निराश किया. हमने उनका सपोर्ट किया, लेकिन फिर उन्होंने ऐसी बातें कहीं जो मुझे पसंद नहीं आईं.” बिग बॉस 19 के घर में सबसे नकली प्रतियोगी बताते हुए नगमा ने कहा, “वह शुरुआत में हमारे साथ बहुत मीठे थे, लेकिन बाद में उन्होंने ऐसे कमेंट्स किए जिससे मैं हर्ट हुई और वो बिल्कुल भी अच्छे नहीं थे.”
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर ने यह भी कहा कि अमाल, बशीर अली और ज़ीशान क़ादरी के साथ घर में बहुत गॉशिप करते थे, जो उन्हें बाहर निकलने के बाद पता चला और ‘बिग बॉस 19’ के घर में रहने के दौरान उन्हें इसका कोई अंदाजा नहीं था. घर के सदस्यों के अनुसार, अमाल को पहले नगमा और आवेज समेत अन्य कंटेस्टेंट्स से तगड़ा सपोर्ट मिला था, लेकिन उनके फैसलों ने दरार पैदा करना शुरू कर दिया.
नगमा मिराजकर ने जताई आवेज दरबार के जीतने की इच्छा
‘बिग बॉस 19’ में बचे ये कंटेस्टेंट्स
नगमा मिराजकर और नतालिया के एविक्ट होने के बाद घर में गौरव खन्ना, प्रवीण मोरे, कुनिका सदानंद, नीलम गिरी, नेहल चुडासामा, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, आवेज दरबार, बशीर अली, जिशान कादरी, मृदुल तिवारी, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और शहबाज बादेशा बचे हैं.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
[ad_2]
‘मैं हर्ट हुई और वो…’, Bigg Boss 19 में अमाल मलिक खेल रहे सबसे गंदा खेल, बाहर आते ही नगमा ने लगाए ये आरोप