[ad_1]
PM Modi Slams AAP Chief Arvind Kejriwal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (29 जनवरी) को आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर ‘यमुना में जहर’ वाली टिप्पणी को लेकर निशाना साधा और उनके आरोपों को घिनौना बताया है. दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यह सोचना भी कितना बेतुका है कि हरियाणा की भाजपा सरकार उस पानी में जहर मिला रही है, जिसे प्रधानमंत्री खुद पीते हैं.”

पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा, “दिल्ली के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए हैं. हार के डर से आप-दा के लोग घबरा गए हैं.” उन्होंने कहा, “क्या हरियाणा के लोग दिल्ली के लोगों से अलग हैं? क्या हरियाणा वालों पर संबंधी-रिश्तेदार दिल्ली में नहीं रहते? क्या हरियाणा के लोग अपने ही लोगों के पानी में जहर मिला सकते हैं? हरियाणा से भेजा गया यमुना का पानी दिल्ली में रहने वाले सभी लोग पीते हैं. इसमें प्रधानमंत्री भी शामिल है. हरियाणा के भेजा गया यही पानी सारे हमारे न्यायाधीश और न्यायामूर्ति भी पीते हैं. विदेशी एंबेसियों में भी लोग वही पानी पीते हैं.”
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए हैं। हार के डर से आपदा वाले घबरा गए हैं। क्या हरियाणा के लोग दिल्ली से अलग हैं?… दिल्ली का हर निवासी हरियाणा द्वारा भेजा गया वही पानी पीता है।… pic.twitter.com/gBziGDv9Er
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
उन्होंने आगे कहा, “ये आप-दा वाले कहते हैं कि हरियाणा के लोग दिल्ली भेजे जाने वाले पानी में जहर मिलाते हैं, यह सिर्फ हरियाणा का नहीं बल्कि सभी भारतीयों का अपमान है. हमारा देश ऐसा है जहां पानी पिलाना सद्कर्म कहा जाता है.. अब हारने के डर से वे कुछ भी बोल रहे हैं. मुझे विश्वास है कि दिल्ली की जनता ऐसी बाते कहने वाले लोगों को बढ़िया पाठ पढ़ाएगी. इन आप-दा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी.”
“जल विभाग को पानी माफिया के हवाले करने का लगाया आरोप”
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली सरकार पर जल विभाग को पानी माफिया के हवाले करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “आप-दा ने दिल्ली को पानी माफिया के हवाले कर दिया है. उन्होंने तीन चुनावों के दौरान यमुना को साफ करने का वादा करके आपसे वोट मांगे. लेकिन फिर अपने वादे को भूल गए. जिससे इनकी ईमानदारी की कमी सार नजर आती है.”
दिल्ली जल बोर्ड ने भी इस टिप्पणी को बेतुका बताया
इस बीच दिल्ली जल बोर्ड ने यमुना में जहर मिलाने वाली टिप्पणी को बेतुका बताया है. वहीं, बोर्ड ने कहा, “ठंड के मौसम के दौरान यमुना में कम पानी के रहने और औद्योगिक कचरे के कारण अमोनिया की मात्रा बढ़ जाती है.”
यह भी पढ़ेंः VIDEO: PM मोदी ने मंच पर BJP प्रत्याशी के तीन बार छुए पैर
[ad_2]
‘मैं भी पीता हूं यमुना का पानी, हरियाणा कैसे मिला सकता है जहर’, PM मोदी का केजरीवाल पर निशाना