[ad_1]
सोनीपत में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार को राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान (निफ्टम), सोनीपत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु जल संधि समाप्त कर माकूल जवाब दिया है। अब पाकिस्तान एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेगा और आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव पर चिराग पासवान ने कहा कि उनकी प्राथमिकता ” बिहार फस्ट बिहारी फस्ट है।” उन्होंने कहा रोजगार और मूलभूत सुविधाओं के लिए वह बिहार की राजनीति को प्राथमिकता दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा मैं खुद को केंद्र की राजनीति में ज्यादा दिन नहीं देखता हूं। मैं जल्द बिहार जाना चाहता हूं। उन्होंने एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का भरोसा जताया। मुख्यमंत्री पद पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इसके लिए कोई वैकेंसी नहीं है।
[ad_2]
मैं बिहार के लिए राजनीति में आया हूं, खुद को ज्यादा दिन केंद्र में नहीं देखता


