in

मैं नकारात्मक नहीं राजनीति नहीं करता, कुछ लोग शहर का माहौल बिगाड़ रहे : विधायक Latest Haryana News

[ad_1]

Bharat Bhushan Batra, Rohtak Railway Road incident

30सीटीके07- पत्रकारों से बातचीत करते विधायक भारत भूषण बतरा। स्रोत: अमर उजाला

रोहतक। रेलवे रोड प्रकरण को लेकर कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा का कहना है कि वह नकारात्मक राजनीति नहीं करते, लेकिन कुछ लोग अपने राजनीति स्वार्थ पूरे करने के लिए शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। बतरा शुक्रवार को सोनीपत रोड स्थित होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Trending Videos

बतरा ने कहा कि भाजपा की ओर से जो आरोप लगा रहे हैं, समय आने पर इसका सबूत के साथ जवाब दिया जाएगा। साथ ही रोहतक आवास के बाहर प्रदर्शन व धमकी केस में कानून अपना काम करेगा। चुनाव आयोग मामले को देख रहा है। साथ ही विधायक ने इस मौके पर अपना संकल्प पत्र भी जारी किया, कहा-पूरे शहर का नवनिर्माण करेंगे।

दलित समाज से परिवार का गहराई से रहा है नाता :

विधायक ने कहा कि दलित समाज से उसके परिवार का गहराई से नाता रहा है। एक दूसरे के घर आना-जाना, भोजन करना भी रहा है। वह कभी घृणात्मक राजनीति का हिस्सा नहीं रहे। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी दलित समाज से हैं। एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने विधायक कोटे से समाज के लिए लाखों रुपये के काम करवाएं हैं।

इस अवसर पर बलराज बल्ले, बलवान रंगा, तेजबीर सेन, अड़ीचंद नीमड़िया, ताराचंद बागड़ी, एडवोकेट परीक्षित दुग्गल, बलजीत डाबला राणा, सुरेंद्र कान्ही, विनोद देहराज व डॉ. रामानंद नागर भी मौजूद रहे।

[ad_2]
मैं नकारात्मक नहीं राजनीति नहीं करता, कुछ लोग शहर का माहौल बिगाड़ रहे : विधायक

Jind: कंपनी के नाम से नकली पाईप बेचने और बाजार में सप्लाई करने का मामला, कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज haryanacircle.com

अदन की खाड़ी में जहाज पर मिसाइल हमले से समुद्र में बड़ी मात्रा में तेल रिसाव का खतरा – India TV Hindi Today World News