in

‘मैं देखते ही रोने लगती थी’, हिना खान ने क्यों शेयर किया था बाल काटने वाला वीडियो? इसके पीछे थी ये बड़ी वजह Latest Entertainment News

‘मैं देखते ही रोने लगती थी’, हिना खान ने क्यों शेयर किया था बाल काटने वाला वीडियो?  इसके पीछे थी ये बड़ी वजह Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर जंग लड़ रही हैं. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कई फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है. खासतौर पर एक्ट्रेस का बाल काटने वाला वीडियो देख तो फैंस…और पढ़ें

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई थीं हिना खान

नई दिल्ली. कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान के फैंस उनके लिए रात-दिन दुआ कर रहे हैं. कैंसर संग जंग के बीच ही खबर आई थी कि एक्ट्रेस जल्द ही वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ की शूटिंग करने जा रही हैं. हिना ने खुद इस बात का खुलासा अपने इंटरव्यू में किया था.

हिना खान ने फैंस को अपडेट देते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने हेयरकट का वीडियो शेयर कर फैंस को अपना दर्द बयां करती नजर आई थीं. उस वीडयो को देखकर उनके कई चाहनेवालों की आंखें नम थीं. अब हिना ने बताया था कि वह उसे देखकर खुद कई बार रोई थीं साथ ही बताया कि इस वीडियो को शेयर करने के पीछे बड़ी वजह क्या थी.

‘क्रिकेट मुझे बचपन से पसंद है’, एक्टर बने तो डूब गईं 8 फिल्में, बतौर प्रोड्यूसर भी नहीं हुए हिट

क्या थी वीडियो पोस्ट करने की वजह?
फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में हिना खान अपनी जर्नी के बारे में बताया और कहा कि इस पूरी अब तक की जर्नी का उन्होंने 1 परसेंट भी सोशल मीडिया पर नहीं दिखाया है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने वही, वीडियो शेयर किए हैं जो बहुत जरूरी थे. उन्होंने कहा कि करोड़ों लोग इसी बीमारी से लड़ रहे हैं. खासतौर पर महिलाएं. इस दौरान उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट भी दिया. उन्होंने ये भी बताया कि उस वक्त उन्हें कितना बुरा फील हो रहा था.

महिलाओं को ये हिम्मत देना जरूरी था
अपनी बात आगे रखते हुए हिना ने कहा, ‘अपने बालों वगैरह का वीडियो शेयर करना और अपनी हेल्थ के बारे में थोड़ी सी डिटेल शेयर करने के पीछे एक बड़ी वजह थी. ये सब मैंने सोच समझकर किया था. इसके पीछे की एक कहानी रही, अगर इसे बताने के लिए ये समय बहुत कम है. लेकिन अपनी 1 परसेंट भी जर्नी शेयर की है तो उसके पीछे वजह ये है कि मुझे लगा कि उन महिलाओं के लिए इसकी बहुत जरूरत थी जो इससे जूझ रही हैं. उन औरतों को उस ताकत की जरूरत है.’

बता दें कि बीते काफी समय से हिना खान सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हिना खान के फैंस उन पर जान छिड़कते हैं. कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी हिना खान शामिल थीं.

homeentertainment

‘मैं देखते ही रोने लगती थी’, हिना खान ने क्यों शेयर किया था बाल काटने…

[ad_2]
‘मैं देखते ही रोने लगती थी’, हिना खान ने क्यों शेयर किया था बाल काटने वाला वीडियो? इसके पीछे थी ये बड़ी वजह

Netanyahu’s office denies Hamas agreed to Gaza deal Today World News

Netanyahu’s office denies Hamas agreed to Gaza deal Today World News

49 की उम्र में भी लगेगी 29 सी जवां, बस फॉलो करें प्रीति जिंटा का फिटनेस और डाइट प्लान Health Updates

49 की उम्र में भी लगेगी 29 सी जवां, बस फॉलो करें प्रीति जिंटा का फिटनेस और डाइट प्लान Health Updates