in

‘मैं जमीन पर पैर नहीं रख पा रहा हूं, अभी भी लंगड़ा रहा हूं’, आसिफ शेख की ऐसी है हालत Latest Entertainment News

‘मैं जमीन पर पैर नहीं रख पा रहा हूं, अभी भी लंगड़ा रहा हूं’, आसिफ शेख की ऐसी है हालत Latest Entertainment News

[ad_1]

Aasif Sheikh Health Update: भाबीजी घर पर हैं फेम एक्टर आसिफ शेख हाल ही में सेट पर बेहोश हो गए थे. उनकी तबियत खराब हो गई थी. वो देहरादून में एक्शन सीन शूट कर रहे थे. इसके बाद उन्हें मुंबई लाया गया. वो अभी भी रिकवरी कर रहे हैं. एक्टर ने बताया कि वो अभी भी लंगड़ा कर चल रहे हैं.

कैसी है आसिफ शेख की तबियत?

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आसिफ शेख ने कहा, ‘ये मेरे शूट का सेकंड लास्ट डे था. मैंने हैवी पेनकिलर ली थी और आखिरी के कुछ सीन शूट कर रहा था. क्योंकि मैं खड़ा नहीं हो पा रहा था और चल भी नहीं पा रहा था. इसीलिए मुझे व्हीलचेयर पर लेकर आया गया. मैं पेनकिलर और स्टेरॉयड ले रहा हूं. अब मुझे एमआरआई करवाना है. मैं जब से आया हूं बेडरेस्ट पर हूं. मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं. मैं अभी भी जमीन पर पैर नहीं रख पा रहा हूं और मैं अभी भी लंगड़ा रहा हूं.’

आसिफ शेख ने इसके अलावा भाबीजी घर पर हैं के राइटर और दोस्त मनोज संतोषी की डेथ को लेकर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत अच्छा दोस्त खोया है. मनोज संग मेरा रिश्ता बहुत सालों का है. वो महान, टैलेंटेड राइटर हैं. उनके जाने से एक खालीपन आ गया है.’

#

फिल्मों और टीवी में किया काम

वर्क फ्रंट पर आसिफ शेख टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम करते हैं. उन्होंने हम लोग से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें येस बॉस, दिल मिल गए और चिड़िया घर जैसे शोज से पहचान मिली. उन्होंने हसीना मान जाएगी, जोड़ी नंबर 1, करण अर्जुन, एक फूल तीन कांटे और शादी करके फंस गया यार जैसी फिल्में की हैं. इन दिनों वो शो भाबीजी घर पर हैं में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Mannat: मन्नत से शिफ्ट हुए शाहरुख खान, ईद पर फैंस होंगे निराश या ग्रीट करेंगे किंग खान?

[ad_2]
‘मैं जमीन पर पैर नहीं रख पा रहा हूं, अभी भी लंगड़ा रहा हूं’, आसिफ शेख की ऐसी है हालत

गुवाहाटी में KKR के गेंदबाजों का जलवा, फुस्स हुए राजस्थान के सूरमा; दिया सिर्फ 152 का लक्ष्य Today Sports News

गुवाहाटी में KKR के गेंदबाजों का जलवा, फुस्स हुए राजस्थान के सूरमा; दिया सिर्फ 152 का लक्ष्य Today Sports News

भारत में आने वाली है एयर कंडीशनर की बाढ़, जेब और बिजली दोनों पर बढ़ने वाला है तगड़ा बोझ Business News & Hub

भारत में आने वाली है एयर कंडीशनर की बाढ़, जेब और बिजली दोनों पर बढ़ने वाला है तगड़ा बोझ Business News & Hub