in

‘मैं गिनीज बुक में तेरी एंट्री करवा दूंगा…’, जानें वीरेंद्र सहवाग पर क्यों भड़क गए शोएब अख्तर Today Sports News

‘मैं गिनीज बुक में तेरी एंट्री करवा दूंगा…’, जानें वीरेंद्र सहवाग पर क्यों भड़क गए शोएब अख्तर Today Sports News

[ad_1]

Shoaib Akhtar On Virender Sehwag: सोशल मीडिया पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शोएब अख्तर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बारे में बात कर रहे हैं. शोएब अख्तर कह रहे हैं कि ‘हां जी, एक वीडियो देखा है वीरू पाजी का. यार तंग आ गया हूं उसकी बातें सुन-सुन कर. एक ही टेप 20 साल से चला रहा है. 300, 300, 300… अरे भाई मैं भी वहीं था, जब तूने 300 किया है, मैं भी देख रहा था, पूरा पाकिस्तान भी देख रहा था. बहुत अच्छा खेला था, बहुत ही टॉप क्लास खेला था’.

‘तुझे पता है ना मेरा रिलेशनशिप हैं वहां पर…’

शोएब अख्तर आगे कह रहे हैं कि बस कर, अगर तुझे अगर तुझे गिनीज बुक में एंट्री चाहिए ना 300 की तो मैं सीधे करवा सकता हूं. तुझे पता है ना मेरा रिलेशनशिप हैं वहां पर. तेरी एंट्री मैं करवा सकता हूं. दुनिया में सबसे ज्यादा 300-300 का जिक्र करने वाला वीरेन्द्र सहवाग… और देख अगर तुझे चाहिए गिनीज बुक में एंट्री कराने के लिए तो अपने से बात कर भाई, क्योंकि अपने पास एक असली रिकॉर्ड है. तू जानता है ना कौन सा… बहरहाल, सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बताते चलें कि भारतीय टीम तकरीबन 21 साल पहले पाकिस्तान के दौरे पर गई थी. उस दौरे पर भारत और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज का पहला टेस्ट मुल्तान में खेला गया था. उस टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग ने 309 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी इनिंग में 39 चौके और 6 छक्के जड़े थे. वहीं, भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट पर 675 रनों का स्कोर बनाया था. साथ ही राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को इनिंग और 52 रनों से हराया था.

ये भी पढ़ें-

#

IPL 2025: MI-CSK मैच में लसिथ मलिंगा ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, जानें टॉप-5 बॉलर्स की लिस्ट



[ad_2]
‘मैं गिनीज बुक में तेरी एंट्री करवा दूंगा…’, जानें वीरेंद्र सहवाग पर क्यों भड़क गए शोएब अख्तर

#
पंजाब के चीफ सेक्रेटरी ने पेंडिंग आवेदनों की रिपोर्ट मांगी:  अधिकारियों को 26 मार्च तक का टाइम दिया; बोले- इससे भ्रष्टाचार बढ़ता है – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब के चीफ सेक्रेटरी ने पेंडिंग आवेदनों की रिपोर्ट मांगी: अधिकारियों को 26 मार्च तक का टाइम दिया; बोले- इससे भ्रष्टाचार बढ़ता है – Punjab News Chandigarh News Updates