“_id”:”66e77f027edff9db5e04d3b6″,”slug”:”was-not-allowed-to-speak-being-stopped-hisar-news-c-21-1-noi1022-465259-2024-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मैं गरीब दलित परिवार से, इसलिए बोलने नहीं दिया रोका जा रहा है: अनूप धानक”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 16 Sep 2024 06:12 AM IST
Trending Videos
उकलाना-हिसार। मैं गरीब दलित परिवार से हूं और उसी कारण साजिश के तहत मुझे गांवों और चौपाल में जाने से रोका जा रहा है। यह कहते हुए भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक भावुक हो गए। रविवार को एक सभा में भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि गरीब परिवार से होने के कारण उन्हें कहीं बोलने नहीं दिया जा रहा तो कहीं माइक छीन लिया जाता है। हम ऐसे लोगों का लाठी-डंडे से मुकाबला नहीं कर सकते हैं लेकिन मतदाता सबकुछ जानता भी है और देख भी रहा है। ऐसे साजिशकर्ताओं को वोट की चोट मारेंगे।
Trending Videos
अनूप धानक ने कहा, लोकतंत्र में सभी को वोट मांगने का अधिकार है, लेकिन कुछ लोग उन्हें इससे वंचित करना चाहते हैं। जो लोग किसी भी कारण से रूठे हैं उन्हें वह मनाएंगे और गलती हुई होगी तो माफी मांगेंगे।
मैनें पार्टी नहीं तोड़ी बल्कि पांच साल साथ दिया
अनूप धानक से नैना चौटाला के विवादित बयान पर सवाल किया तो वे रो पड़े। बोले, वह उन पर कुछ नहीं बोलना चाहते। मैंने उस परिवार की 20-25 सालों तक सेवा की है और नैना चौटाला को मां के बराबर सम्मान दिया है। विधानसभा में जाने से पहले वह नैना चौटाला के पांव छूते थे। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि मेरी गरीबी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए था। मैंने पार्टी नहीं तोड़ी बल्कि 5 साल पूरे करके पार्टी से इस्तीफा दिया है। मेरा रंग 20 साल पहले भी आज जैसा ही था।
[ad_2]
मैं गरीब दलित परिवार से, इसलिए बोलने नहीं दिया रोका जा रहा है: अनूप धानक