in

मैं केंद्र से अपना हक मांग रहा हूं, भीख नहीं: फिरोजपुर पहुंचे सीएम मान, तीनों डैम सुरक्षित, सभी को मुआवजा देंगे, सेना का धन्यवाद – Punjab News Chandigarh News Updates

मैं केंद्र से अपना हक मांग रहा हूं, भीख नहीं:  फिरोजपुर पहुंचे सीएम मान, तीनों डैम सुरक्षित, सभी को मुआवजा देंगे, सेना का धन्यवाद – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब सीएम एक बाढ़ पीड़ित महिला का दुख सुन खुद हुए भावुक। उन्होंने महिला को हर संभव मदद को भरोसा दिया है।

पंजाब सीएम भगवंत मान आज फिरोजपुर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। लोगों की फसलों और घरों का जायजा लिया। इस दौरान लोगों का दर्द सुनकर सीएम खुद भावुक हो गए। उन्होंने लोगों काे भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी हर संभव मदद क

.

पंजाब हमेशा देश के साथ खड़ा है

सीएम ने कहा कि पंजाब देश के फूड बॉल कहा जाता है। कोई भी स्थिति आई है, पंजाब हमेशा देश के साथ खड़ा है। आजादी की लड़ाई हो या फिर हरित क्रांति या फिर कोई अन्य लड़ाई। लेकिन आज पंजाब संकट की घड़ी से गुज़र रहा है। जैसे पंजाब हमेशा देश के लिए खड़ा रहा है और आज पंजाब संकट में है तो उम्मीद है कि देश भी पंजाब के साथ खड़ा होगा।

सेना न बीस हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराएं

सीएम ने कहा कि मैं पंजाब का हक़ मांग रहा हूं, भीख नहीं। पीएम साहब और गृहमंत्री का फोन आया था। उन्होंने सारी स्थिति का जायजा लिया है। इस समय भी लोग घरों की छतों और पुलों पर बैठे हैं, लेकिन घर छोड़ने को तैयार नहीं हैं। मुसीबत की इस घड़ी में सेना ने 20 हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराए हैं, इसके लिए मैं भारतीय सेना का धन्यवाद करता हूं।

अमृतसर से एंबुलेंसों व डॉक्टर व सेहत स्टाफ अजनाला के लिए रवाना होते हुए।

तीनों बांध पूरी तरह सुरक्षित

सीएम ने बताया कि अभी तक रणजीत सिंह सागर बांध, पौंग व भाखड़ा बांध सुरक्षित है। अगर ऊपर से पानी न आए, तो स्थिति सुधरेगी। मैं हिमाचल को नहीं कह सकता हूं कि पानी रोक लो। क्योंकि पानी का कुदरती बहाव ह ै। हम काश्तकारों के नुकसान देंगे। उन्हें मुआवजा दिया जागा। वही, डिसिल्टिंग आदि का मुद्दा केंद्र से उठाएंगे।

[ad_2]
मैं केंद्र से अपना हक मांग रहा हूं, भीख नहीं: फिरोजपुर पहुंचे सीएम मान, तीनों डैम सुरक्षित, सभी को मुआवजा देंगे, सेना का धन्यवाद – Punjab News

एक्सरसाइज करते वक्त अब नहीं होंगे बोर, पीक एंड रूल बना लिया तो खूब आएगा मजा Health Updates

एक्सरसाइज करते वक्त अब नहीं होंगे बोर, पीक एंड रूल बना लिया तो खूब आएगा मजा Health Updates

पुरुषों में बढ़ रहा प्रोस्टेट कैंसर, जानें क्या है यह बीमारी और इसके शुरुआती लक्षण? Health Updates

पुरुषों में बढ़ रहा प्रोस्टेट कैंसर, जानें क्या है यह बीमारी और इसके शुरुआती लक्षण? Health Updates