[ad_1]
Last Updated:
Is Bharti Singh Planning Second Baby: भारती सिंह और लिंबाचिया 3 अप्रैल 2022 को लक्ष सिंह लिंबाचिया उर्फ गोला के पेरेंट बने थे. अब कपल दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहा है? भारती ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
हाइलाइट्स
- भारती सिंह ने दूसरे बच्चे की प्लानिंग की पुष्टि की.
- भारती और हर्ष अपने परिवार को बढ़ाने पर चर्चा कर रहे हैं.
- 2025 में दूसरे बच्चे की कोशिश करने की योजना है.
भारती सिंह ने टेली टॉक इंडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा,”उस दिन मैंने कढ़ी चावल खाया हुआ था तो पेट थोड़ा बड़ा लग रहा था इसलिए. हां, ‘लाफ्टर शेफ्स’ में भी कभी मैंने साड़ी वगैरह पहनी होती है तो आप लोग कहते हैं भारती प्रेग्नेंट है. यार, आपके मुंह में घी शक्कर जो ये न्यूज़ डालते हैं.”
View this post on Instagram
[ad_2]
‘मैं और हर्ष एक-दूसरे को…’ भारती सिंह कर रहीं दूसरे बच्चे की प्लानिंग? प्रेग्नेंसी पर दिया हंसाने वाला जवाब

