in

‘मैं और हर्ष एक-दूसरे को…’ भारती सिंह कर रहीं दूसरे बच्चे की प्लानिंग? प्रेग्नेंसी पर दिया हंसाने वाला जवाब Latest Entertainment News

‘मैं और हर्ष एक-दूसरे को…’ भारती सिंह कर रहीं दूसरे बच्चे की प्लानिंग? प्रेग्नेंसी पर दिया हंसाने वाला जवाब Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Is Bharti Singh Planning Second Baby: भारती सिंह और लिंबाचिया 3 अप्रैल 2022 को लक्ष सिंह लिंबाचिया उर्फ गोला के पेरेंट बने थे. अब कपल दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहा है? भारती ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया कर रहे दूसरे बच्चे की प्लानिंग? (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @bharti.laughterqueen)

हाइलाइट्स

  • भारती सिंह ने दूसरे बच्चे की प्लानिंग की पुष्टि की.
  • भारती और हर्ष अपने परिवार को बढ़ाने पर चर्चा कर रहे हैं.
  • 2025 में दूसरे बच्चे की कोशिश करने की योजना है.
मुंबई. कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ के दूसरे सीजन की होस्टिंग खत्म की. शूटिंग खत्म करने के बाद, भारती ने दूसरे बच्चे की प्लानिंग के बारे में बात की. भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया पहले से ही एक बेटे लक्ष सिंह लिंबाचिया के पेरेंट हैं. लक्ष को प्यार से सभी गोला बुलाते हैं. गोला का जन्म 2022 में हुआ था. पिछले कई दिनों रुमर चल रहे थे कि भारती दूसरी बार मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंट हो गई हैं. अब भारती और हर्ष ने प्रतिक्रिया दी है.

भारती सिंह  ने टेली टॉक इंडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा,”उस दिन मैंने कढ़ी चावल खाया हुआ था तो पेट थोड़ा बड़ा लग रहा था इसलिए. हां, ‘लाफ्टर शेफ्स’ में भी कभी मैंने साड़ी वगैरह पहनी होती है तो आप लोग कहते हैं भारती प्रेग्नेंट है. यार, आपके मुंह में घी शक्कर जो ये न्यूज़ डालते हैं.”

View this post on Instagram



[ad_2]
‘मैं और हर्ष एक-दूसरे को…’ भारती सिंह कर रहीं दूसरे बच्चे की प्लानिंग? प्रेग्नेंसी पर दिया हंसाने वाला जवाब

Over 600 malnourished children die in six months in Nigeria: MSF Today World News

Over 600 malnourished children die in six months in Nigeria: MSF Today World News

FIDE Women’s World Cup final: Humpy draws with Divya in first game Today Sports News

FIDE Women’s World Cup final: Humpy draws with Divya in first game Today Sports News