in

मैं उनका आभारी हूं’, गिल को भद्दा इशारा करने वाले अबरार अहमद ने विराट कोहली को लेकर किया पोस्ट Today Sports News

मैं उनका आभारी हूं’, गिल को भद्दा इशारा करने वाले अबरार अहमद ने विराट कोहली को लेकर किया पोस्ट Today Sports News

[ad_1]

Abrar ahmed Instagram post for virat kohli: अबरार अहमद भारत के खिलाफ मैच के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे थे. हालांकि वह अपनी गेंदबाजी के कारण नहीं बल्कि शुभमन गिल को आउट करने के बाद किए सेलिब्रेशन के कारण आलोचना का शिकार हो रहे थे. यहां तक कि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने भी उन्हें खूब सुनाई थी. अब अबरार अहमद ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली को लेकर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कोहली को धन्यवाद दिया है.

#

अबरार अहमद ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया. उन्होंने एक कोलाज शेयर किया, इसमें भारत बनाम पाकिस्तान मैच के वो पल हैं जब अबरार अहमद और विराट कोहली करीब खड़े हैं. एक फोटो में कोहली अबरार की पीठ पर थपथपाकर उनकी गेंदबाजी की सराहना कर रहे हैं. कोहली के इसी व्यवहार के लिए अबरार अहमद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. 

अबरार अहमद ने इंस्टा पोस्ट के जरिए कहा विराट कोहली को धन्यवाद

अबरार ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “मेरे बचपन के हीरो विराट कोहली को गेंदबाजी करना. उनकी सराहना के लिए आभारी हूं. एक क्रिकेटर के रूप में उनकी महानता केवल एक व्यक्ति के रूप में उनकी विनम्रता से मेल खाती है. चाहे मैदान पर हो या मैदान के बाहर,  कोहली एक सच्ची प्रेरणा है.”

भारत ने पाकिस्तान को हराकर किया था बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को ये भारत पाकिस्तान मैच खेला गया था. भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. इस हार से पहले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से अपने घर पर शिकस्त मिली थी, जिस कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया था. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीम मिल चुकी है. ग्रुप ए में से भारत और न्यूजीलैंड जबकि ग्रुप बी में से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की है.



[ad_2]
मैं उनका आभारी हूं’, गिल को भद्दा इशारा करने वाले अबरार अहमद ने विराट कोहली को लेकर किया पोस्ट

IMF ने बताया 2025-26 में इतनी रहेगी भारत की जीडीपी ग्रोथ, विकास ने भर ली है रफ्तार Business News & Hub

IMF ने बताया 2025-26 में इतनी रहेगी भारत की जीडीपी ग्रोथ, विकास ने भर ली है रफ्तार Business News & Hub

फरवरी में सरकार ने ₹1.84 लाख करोड़ GST वसूला:  पिछले साल से 9.1% ज्यादा, FY25 में अब तक ₹18.24 लाख करोड़ हुआ कलेक्शन Business News & Hub

फरवरी में सरकार ने ₹1.84 लाख करोड़ GST वसूला: पिछले साल से 9.1% ज्यादा, FY25 में अब तक ₹18.24 लाख करोड़ हुआ कलेक्शन Business News & Hub