[ad_1]
Last Updated:
Dulha Dulhan Crime News: लड़का-लड़की अपने भावी जीवन साथी के लिए कई तरह की प्लानिंग करते हैं. सगाई होने के बाद तो वे ख्वाबों की दुनिया में खो जाते हैं. शादी की तारीख नजदीक आने के साथ ही जीवन साथी से मिलन की बेकरारी बढ़ जाती है. फिर आखिरकार शादी का दिन भी आ जाता है. मगर सोचिए शादी से पहले ही किसी एक का काल आ जाए तो दूसरे पर क्या बीतेगी.
नूंह: शादी एक ऐसा जश्न है, जिसके लिए दूल्हा दुल्हन से लेकर मेहमान तक एक्साइटेड होते हैं. चाहे लड़का हो या लड़की जवानी की दहलीज पर कदम रखने के साथ ही शादी के सपने बुनना शुरू कर देते हैं. उनसे जुड़े लोग उनके स्पेशल दिन का इंतजार करने लगते हैं. लड़का-लड़की अपने भावी जीवन साथी के लिए कई तरह की प्लानिंग करते हैं. सगाई होने के बाद तो वे ख्वाबों की दुनिया में खो जाते हैं. शादी की तारीख नजदीक आने के साथ ही जीवन साथी से मिलन की बेकरारी बढ़ जाती है. फिर आखिरकार शादी का दिन भी आ जाता है. मगर सोचिए शादी से पहले ही किसी एक का काल आ जाए तो दूसरे पर क्या बीतेगी. ऐसा ही कुछ हरियाणा के नूंह जिले में देखने को मिला. यहां एक दुल्हन यही सब सपने सजा रही थी. वह अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड थी. घर में कहीं नाच-गाना तो कहीं मेहंदी की रस्में हो रही थीं. इधर, दूल्हा भी बहुत खुश था. उसने तो घर पर ही डीजे मंगवा लिए और जमकर नाचना शुरू कर दिया. मगर, डीजे की तेज आवाज मेहमानों और पिता को रास नहीं आई. पिता ने इसके लिए फटकार लगा दी तो दूल्हे ने फांसी लगाकर ही जान दे दी. जब दुल्हन को फोन पहुंचा तो उसके सारे सपने चकनाचूर हो गए. वो सदमे में चली गई.
मामला रोजका मेव थाना क्षेत्र के रिठौडा गांव का है. यहां रहने वाले 23 साल के मुबसिर की शादी होने वाली थी. रविवार को बारात जानी थी. शादी से पहले की सारी रस्में हंसी खुशी हो रही थीं. घर पर मेहमान आए थे. लड़की वालों ने भी बरात के स्वागत की सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली थीं. मुबसिर इतना खुश था की उसने घर पर अपनी शादी के लिए डीजे बुक करवा लिया था. काफी देर तक डीजे की धुन पर नाच गाना हुआ. मगर परिवार के कुछ लोगों को इससे दिक्कत होने लगी.
मेहमानों ने कहा कि डीजे की इतनी तेज आवाज है. इसे बंद कर दो. फिर पिता अहमद ने भी दूल्हे मुबसिर को फटकार लगा दी. हालांकि, मामला शांत हो गया. इसके बाद मेहंदी की रस्म भी हुई. फिर दूल्हा अपने कमरे में गया. मगर, रविवार सुबह दूल्हे का शव खेत के पास लोहे के प्लेटफार्म से लटका मिला. शव की पहचान कर दूल्हे के परिजनों को सूचना दी गई.
उसकी मौत की खबर से सनसनी फैल गई. घर में चीख-पुकार मच गई. दूल्हे के परिजन फूट-फूटकर रोने लगे. दुल्हन का परिवार उधर बारात आने का इंतजार कर रहा था. जब उन्होंने ये खबर सुनी, उनके भी रोंगटे खड़े हो गए. दुल्हन चीख चीख कर रोने लगी. इस मामले में पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. उसका अंतिम संस्कार किया गया. आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच अभी जारी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार डीजे के लिए फटकार ही सुसाइड की वजह मानी जा रही है.
[ad_2]

