in

मेसी 14 साल बाद भारत में फ्रेंडली मैच खेलेंगे: अर्जेंटीना टीम कोच्चि आएगी; नवंबर में केरल सरकार ने घोषणा की थी, अब एसोसिएशन का कन्फर्मेशन Today Sports News

मेसी 14 साल बाद भारत में फ्रेंडली मैच खेलेंगे:  अर्जेंटीना टीम कोच्चि आएगी; नवंबर में केरल सरकार ने घोषणा की थी, अब एसोसिएशन का कन्फर्मेशन Today Sports News
#

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Lionel Messi India | Messi Argentina Football Team Kerala Schedule Update

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लियोनेल मेसी 14 साल बाद भारत में फ्रेंडली मैच खेलने के लिए अर्जेंटीना टीम के साथ आएंगे। बुधवार को अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) इसकी घोषणा की। इससे पहले मेस्सी ने 2011 में भारत का दौरा किया था, जब अर्जेंटीना ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन मैच खेला था।

केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमन ने पिछले साल नवंबर में अर्जेंटीना की टीम का केरल का दौरा करने और कोच्चि में दो दोस्ताना मैच खेलने की घोषणा की थी।

HSBC इंडिया ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के साथ किया सहयोग HSBC इंडिया बुधवार को भारत में फुटबॉल के सहयोग और प्रचार के लिए अर्जेंटीना की टीम का आधिकारिक साझेदार बन गया। उसने घोषणा की कि मैच अक्टूबर में आयोजित किए जाएंगे।

HSBC इंडिया ने बताया कि इस साझेदारी के तहत दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी समेत अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अक्टूबर 2025 में एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी।

अर्जेंटीना ने 2022 में फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस को हरा कर खिताब अपने नाम किया था।

अर्जेंटीना ने 2022 में फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस को हरा कर खिताब अपने नाम किया था।

अर्जेंटीना ने 2022 में 36 साल बाद जीता था फुटबॉल वर्ल्ड कप खिताब अर्जेंटीना ने 2022 में 36 साल बाद फुटबॉल वर्ल्ड कप खिताब जीता था। इससे पहले अर्जेंटीना 1986 में विश्प कप जीता था। कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हरा दिया।

#

तय 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही थी। एक्स्ट्रा टाइम के बाद मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। फाइनल में मेसी ने दो गोल किए। वहीं, फ्रांस के लिए किलियन एमबाप्पे ने हैट्रिक जमाई थी। अर्जेंटीना 1978 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना था। 2026 वर्ल्ड कप के लिए अर्जेंटीना क्वालिफाई कर चुका अर्जेंटीना ने 26 मार्च को ब्राजील को 4-1 से हरा कर 2026 वर्ल्ड कप कप के लिए क्वालिफाई किया है। इस मैच में लियोनेल मेसी नहीं खेले थे। ब्यूनस आयर्स में खेले गए इस मुकाबले में ब्राजील की टीम बिल्कुल फीकी नजर आई।

अर्जेंटीना के लिए जूलियन अल्वारेज, एन्जो फर्नांडेज, एलेक्सिस मैक एलिस्टर और गुलियानो सिमियोने ने गोल किए। ब्राजील की तरफ से इकलौता गोल मैथ्यूस कुन्हा ने किया।

—————————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

मैदान में दर्शक घुसा, रियान के पैर छुए:वेंकटेश ने हेटमायर का कैच ड्रॉप किया, डी कॉक ने सिक्स लगाकर मैच जिताया; मोमेंट्स

IPL-18 के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हरा दिया। गुवाहटी स्टेडियम में RR ने KKR को 152 रन का टारगेट दिया। जवाब में विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के नाबाद 97 रन की बदौलत कोलकाता ने 2 विकेट खोकर 153 रन बनाए और 15 बॉल रहते जीत दर्ज कर ली। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मेसी 14 साल बाद भारत में फ्रेंडली मैच खेलेंगे: अर्जेंटीना टीम कोच्चि आएगी; नवंबर में केरल सरकार ने घोषणा की थी, अब एसोसिएशन का कन्फर्मेशन

RPF का पूर्व कर्मी मानसिक बीमारी के चलते निगरानी में, ट्रेन में ली थी 4 लोगों की जान – India TV Hindi Politics & News

RPF का पूर्व कर्मी मानसिक बीमारी के चलते निगरानी में, ट्रेन में ली थी 4 लोगों की जान – India TV Hindi Politics & News

Yrkkh: Poddar हाउस में तहलका!! रूही-अभिरा के बीच टकराव, क्या बच्चे जन्म से पहले ही फूटेगा बम! Latest Entertainment News

Yrkkh: Poddar हाउस में तहलका!! रूही-अभिरा के बीच टकराव, क्या बच्चे जन्म से पहले ही फूटेगा बम! Latest Entertainment News