in

मेवात में दौड़ेगी ट्रेन, दिल्ली से जुड़ेंगे हरियाणा-राजस्थान के 3 बड़े शहर, बनेंगे 7 नए रेलवे स्टेशन, देखें रूट Haryana News & Updates

मेवात में दौड़ेगी ट्रेन, दिल्ली से जुड़ेंगे हरियाणा-राजस्थान के 3 बड़े शहर, बनेंगे 7 नए रेलवे स्टेशन, देखें रूट Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

New Rail Line : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से महज 80 किलोमीटर दूर बसे हरियाणा के जिला नूंह के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने नई रेल लाइन बिछाने के लिए 2,500 करोड़ की राशि रेलवे को जारी कर दी है. नई …और पढ़ें

दिल्ली से सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका होते हुए अलवर तक बिछेगी नई रेल लाइन…

हाइलाइट्स

  • सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका से गुजरेगी नई रेल लाइन.
  • 2028 तक बनकर तैयार होगी नई रेल लाइन.
  • केंद्र सरकार ने जारी की 2500 करोड़ की राशि.

नूंह. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से महज 80 किलोमीटर दूर बसे हरियाणा के जिला नूंह को उम्मीदों के पंख लग गए हैं. मेवात क्षेत्र में भी ट्रेन दौड़ेगी. केंद्र सरकार ने 50 पचास साल से चली आ रही मांग को मान लिया है. नई रेल लाइन बिछाने के लिए 2,500 करोड़ की राशि रेलवे को जारी कर दी है. दिल्ली से सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका से अलवर तक नई रेल लाइन बिछेगी. 104 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन में सात नए स्टेशन बनाए जाएंगे. दरअसल, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत देश के अति पिछड़े 115 जिलों की पहचान की गई है. नूंह भी इन्हीं जिलों में से एक है, जिसे विकसित जिला बनाया जाना है.

नूंह को पहले मेवात के नाम से जाना जाता था. 2005 में गुरुग्राम से अलग होकर इसे जिला बनाया गया था. यह जिला इतना पिछड़ा है कि मेट्रो और वंदे भारत जैसी ट्रेन के जमाने में यहां के लोग अभी रेल नेटवर्क से नहीं जुड़ पाए हैं. अब इस क्षेत्र के निवासियों का सपना साकार होने वाला है. नई रेल लाइन तीन साल में बिछाई जाएगी. प्रोजेक्ट से जुड़ी कई और जरूरी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है.

1971 में पहली बार हुई थी इस रेल लाइन की मांग

पिछले बजट में मोदी सरकार ने नायाब सैनी सरकार की सिफारिश पर इस योजना को हरी झंडी दे दी थी. केंद्र सरकार ने सर्वे कराया था. पहली बार 1971 में इस रेल लाइन की मांग की गई थी. गुड़गांव के तत्कालीन सांसद चौधरी तैयब हुसैन ने इस क्षेत्र के लिए रेलवे लाइन की मांग रखी थी. दिसंबर 2024 में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट के सांसद धर्मबीर सिंह ने मेवात में रेल लाइन नहीं होने की बात उठाई थी. गुड़गांव सीट से सांसद तथा केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी यही मांग दोहराई थी.

क्या होगा नई रेल लाइन का रूट

नई रेल लाइन के लिए बजट जारी होने से मेवात में खुशी और जश्न का माहौल है. नई रेल लाइन बन जाने से यहां के लोगों की यात्रा और भी आसान हो जाएगी. नई रेल लाइन के तहत दिल्ली से अलवर को वाया सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका जोड़ने की योजना है. नई रेल लाइन बन जाने से जिले का विकास और तेज गति से होगा. यहां के लोगों के पास रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
नई रेल लाइन 2028 तक बनकर तैयार होगी. इस रेल लाइन के बन जाने से मेवात सीधे दिल्ली से कनेक्ट हो जाएगा.

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homeharyana

दिल्ली से जुड़ेंगे हरियाणा-राजस्थान के 3 बड़े शहर, बनेंगे 7 नए रेलवे स्टेशन

[ad_2]

Trump says U.S. not offering Iran ‘anything’, not speaking to Tehran Today World News

Trump says U.S. not offering Iran ‘anything’, not speaking to Tehran Today World News

ललित मोदी को ₹10.65 करोड़ के जुर्माने से राहत नहीं:  सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज; ED ने 2009 में IPL शिफ्ट कराने पर फाइन लगाया था Today Sports News

ललित मोदी को ₹10.65 करोड़ के जुर्माने से राहत नहीं: सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज; ED ने 2009 में IPL शिफ्ट कराने पर फाइन लगाया था Today Sports News