in

मेलोनी ने दुनिया के लेफ्ट लीडर्स को पाखंडी बताया: इटली PM बोलीं- ये मोदी-ट्रम्प और मुझ पर कीचड़ उछालते हैं, पर जनता हमें चुनती है Today World News

मेलोनी ने दुनिया के लेफ्ट लीडर्स को पाखंडी बताया:  इटली PM बोलीं- ये मोदी-ट्रम्प और मुझ पर कीचड़ उछालते हैं, पर जनता हमें चुनती है Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन डीसी1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वॉशिंगटन डीसी में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) में मेलोनी ने राष्ट्रपति ट्रम्प और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की तारीफ की। 

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पूरी दुनिया के लिबरल नेताओं को पाखंडी बताया है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में मोदी, ट्रम्प और मेरे जैसे कंजर्वेटिव नेताओं के उभरने से सारे लिबरल नेता परेशान हो गए हैं।

मेलोनी ने कहा,

QuoteImage

जब 90 के दशक में बिल क्लिंटन और टोनी ब्लेयर ने ग्लोबल लेफ्टिस्ट नेटवर्क बनाया था, तब उन्हें बहुत बड़ा नेता कहा गया। लेकिन जब आज ट्रम्प, मेलोनी, मिलेई और यहां तक कि मोदी बात करते हैं, तो वे इसे लोकतंत्र को खतरा बताते हैं।

QuoteImage

मेलोनी ने कहा कि ये लेफ्ट का डबल-स्टैंडर्ड है और हमें इसकी आदत पड़ गई है। ये अच्छी बात ये है कि अब लोगों को भी इनके झूठ पर भरोसा नहीं रह गया है। वो हम पर कितना भी कीचड़ उछालें, लोग हमें वोट देते रहते हैं।

मेलोनी बोलीं- लिबरल नेता हताश हो गए हैं

मेलोनी अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ी थीं। यहां उन्होंने राष्ट्रपति ट्रम्प और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की तारीफ की। उन्होंने ट्रम्प को मजबूत नेता बताया।

उन्होंने कहा कि लिबरल नेता राइट विंग लीडर्स के आगे बढ़ने से हताश हैं। खासतौर से तब से जब से ट्रम्प व्हाइट हाउस लौटे हैं। ट्रम्प के जीतने से लेफ्ट घबराया हुआ है। ​​​​​​​

ट्रम्प ने पांचवें दिन चुनावी फंडिंग का मुद्दा उठाया

इस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प ने लगातार पांचवे दिन भारत में अमेरिका से दी जा रही चुनावी फंडिंग पर बात की। ट्रम्प ने कहा, ‘भारत में चुनावों में मदद के लिए फंडिंग क्यों? क्यों न हम पुरानी पेपर बैलट प्रणाली पर लौट जाएं और उन्हें हमारे चुनावों में मदद करने दें?… उन्हें पैसे की जरूरत नहीं है।’

बांग्लादेश में 250 करोड़ रुपए की फंडिंग पर उन्होंने कहा कि राजनीति को मजबूत करने और उनकी मदद करने के लिए दिए जा रहे हैं ताकि वे एक कट्टरपंथी वामपंथी कम्युनिस्ट को वोट दे सकें। आपको देखना चाहिए कि उन्होंने किसका समर्थन किया।

ट्रम्प ने कहा कि भारत के पास बहुत पैसा है, उन्हें चुनावों के लिए हमारी फंडिंग की जरूरत नहीं है।

ट्रम्प ने कहा कि भारत के पास बहुत पैसा है, उन्हें चुनावों के लिए हमारी फंडिंग की जरूरत नहीं है।

[ad_2]
मेलोनी ने दुनिया के लेफ्ट लीडर्स को पाखंडी बताया: इटली PM बोलीं- ये मोदी-ट्रम्प और मुझ पर कीचड़ उछालते हैं, पर जनता हमें चुनती है

Trump again attacks USAID, claims  million given to India to help with elections Today World News

Trump again attacks USAID, claims $18 million given to India to help with elections Today World News

चाय को बनाएं लाजवाब! नाश्ते के लिए सभी होंगे तैयार, सिर्फ 15 मिनट में बनाएं मैसूर बोंडा; जानें Recipe Haryana News & Updates

चाय को बनाएं लाजवाब! नाश्ते के लिए सभी होंगे तैयार, सिर्फ 15 मिनट में बनाएं मैसूर बोंडा; जानें Recipe Haryana News & Updates