in

मेलबर्न में मोहम्मद सिराज के विकेट पर बवाल, अंपायरों से जा भिड़े ऑस्ट्रेलियाई कप्तान! Today Sports News

मेलबर्न में मोहम्मद सिराज के विकेट पर बवाल, अंपायरों से जा भिड़े ऑस्ट्रेलियाई कप्तान! Today Sports News

[ad_1]

Pat Cummins Review Mohammed Siraj Wicket: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट में चौथा दिन जैसे ही शुरू हुआ, वैसे ही एक विवादित घटना सामने आई है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए थे. इसलिए जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो पैट कमिंस की एक गेंद मोहम्मद सिराज के बल्ले का किनारा लेकर स्टीव स्मिथ के हाथों में जा पहुंची थी. कंगारू टीम जश्न विकेट का मनाने लगी थी, लेकिन तभी ग्राउंड अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर के हाथों में भेजने का इशारा किया क्योंकि उन्हें लगा कि स्मिथ के कैच पकड़ने से पहले ही गेंद टप्पा खा गई थी.

यह घटना भारतीय पारी के 119वें ओवर में घटी जब पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे. दरअसल ओवर की आखिरी गेंद ने मोहम्मद सिराज के बल्ले का किनारा लिया, जिसे दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे स्टीव स्मिथ ने लपक लिया था. ग्राउंड अंपायर कैच से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने थर्ड अंपायर द्वारा फैसला रिव्यू किए जाने का इशारा किया. वीडियो रिप्ले में बता पाना बहुत मुश्किल था कि गेंद बम्प हुई है या नहीं, लेकिन अंत में थर्ड अंपायर ने बहुत बारीकी से देखने के बाद सिराज को नॉट-आउट करार दिया.

अभी मैदान पर ड्रामा समाप्त नहीं हुआ था क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस थर्ड अंपायर के फैसले से असंतुष्ट थे. इसलिए कमिंस ने थर्ड अंपायर के फैसले पर दोबारा रिव्यू लेने का इशारा किया लेकिन ग्राउंड अंपायरों ने उनकी अपील को ठुकरा दिया. इस दौरान कमेंटेटर रवि शास्त्री और एडम गिलक्रिस्ट भी थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे. शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा कि अंपायर ने बहुत जल्दी फैसला ले लिया. शास्त्री अनुसार थर्ड अंपायर ने केवल 2 रिप्ले के बाद फैसला सुना दिया.

यह भी पढ़ें:

Watch: जसप्रीत बुमराह ने लिया बदला, Sam Konstas को क्लीन बोल्ड कर किया सेलिब्रेट; वीडियो वायरल

[ad_2]
मेलबर्न में मोहम्मद सिराज के विकेट पर बवाल, अंपायरों से जा भिड़े ऑस्ट्रेलियाई कप्तान!

ब्रेकिंग न्यूज़:  साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश में 28 लोगों की मौत, रनवे पर फिसला विमान Today World News

ब्रेकिंग न्यूज़: साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश में 28 लोगों की मौत, रनवे पर फिसला विमान Today World News

Airtel के 3 प्लान्स ने दी बड़ी राहत, 365 दिन के लिए खत्म होगा रिचार्ज का झंझट – India TV Hindi Today Tech News

Airtel के 3 प्लान्स ने दी बड़ी राहत, 365 दिन के लिए खत्म होगा रिचार्ज का झंझट – India TV Hindi Today Tech News