[ad_1]
Team India Practice Session: 26 दिसंबर से मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो रहा है. उससे पहले टीम इंडिया नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है. इस बीच विराट कोहली की बैटिंग प्रैक्टिस ने सुर्खियां बटोरीं क्योंकि उन्होंने पूरा एक घंटा बैटिंग अभ्यास को समर्पित किया और इस दौरान अलग-अलग गेंदबाजों का सामना किया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG Ground) में यशस्वी जायसवाल को सीनियर खिलाड़ियों से काफी बातचीत और टिप्स भी लेते देखा गया.
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने मोहम्मद सिराज और आकाशदीप के खिलाफ काफी अभ्यास किया. दोनों ने नई गेंद से बॉलिंग करते हुए कोहली की परीक्षा ली. भारत के पूर्व कप्तान ने केवल तेज गेंदबाज ही नहीं बल्कि थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट का भी सामना किया. पहले दिन भी कोहली गेंद को मिडिल करते दिखे थे और इस बार भी उन्होंने उसी तरह का प्रयास किया. बता दें कि कोहली को एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदें परेशान कर रही हैं. गाबा टेस्ट में वो बहुत बाहर की गेंद पर स्लिप में कैच थमा बैठे थे.
सीनियर खिलाड़ियों ने की जायसवाल की मदद
यशस्वी जायसवाल सबसे पहले केएल राहुल से बात करते दिखे, जिन्होंने साल 2014 में मेलबर्न के इसी मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में 161 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद चार पारियों में सिर्फ 32 रन बना सके हैं. केएल राहुल के अलावा उन्हें विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर से भी टिप्स लेते देखा गया. कोहली को मेलबर्न में 6 पारियों का अनुभव है, जिनमें उन्होंने 316 रन बनाए हैं.
अभ्यास सत्र के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को घुटने में गेंद लग गई थी, जिसके बाद उन्हें आइस पैक से सिकाई करते देखा गया था. उन्होंने भी खाली समय में यशस्वी जायसवाल को तकनीक को बेहतर करने की सलाह दी. बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी एक-एक से बराबरी पर हैं.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
मेलबर्न फतह करने निकली टीम इंडिया, कोहली-जायसवाल की प्रैक्टिस देख आपके छूट जाएंगे पसीने