[ad_1]
IND vs AUS, 4th Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच का 26 दिसंबर को मेलबर्न में आगाज हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास ने जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार आगाज दिया। 19 साल के सैम कोंस्टास सिर्फ 52 गेंद में अर्धशतक जड़ा जबकि उस्मान ख्वाजा के बल्ले से भी लंबे समय बाद अर्धशतकीय पारी निकली। कोंस्टास ने डेब्यू टेस्ट में शानदार 60 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और दो छक्के लगाए। कोंस्टास ने अनुभवी उस्मान ख्वाजा के साथ पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की । ख्वाजा ने 121 गेंद में 57 रन की कमाल की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने किया शानदार आगाज
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 176 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। टी ब्रेक से पहले ही कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा अर्धशतक पूरा करने के बाद पवेलियन लौट गए। इसके बाद मार्नश लाबुशेन ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर 200 के पार ले गए। लाबुशेन 72 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मौजूदा टेस्ट सीरीज में लगातार दो शतक बनाने वाले ट्रेविस हेड इस बार अपना खाता भी नहीं खोल सके और बुमराह को अपना विकेट दे बैठे। मिचेल मार्श भी बल्ले से फेल रहे।स्टीव स्मिथ ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक छोर संभाले रखा और 68 रन बनाकर नाबाद लौटे। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा कीर्तिमान बना दिया।
टॉप आर्डर ने रचा कीर्तिमान
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर ने कमाल की बल्लेबाजी की। टॉप आर्डर में 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। इस तरह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी यानी BGT के इतिहास में 9 साल बड़ा रिकॉर्ड बन गया। दरअसल, BGT के इतिहास में 2015 के बाद ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले ये कमाल 2015 में सिडनी टेस्ट में देखने को मिला था।
BGT टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के टॉप चार खिलाड़ियों का 50+ स्कोर
दिल्ली टेस्ट, 2008
- 83(154) मैथ्यू हेडन
- 64(116) साइमन कैटिच
- 87(165) रिकी पोंटिंग
- 53(146) माइकल हसी
सिडनी टेस्ट, 2015
- 95(160) क्रिस रोजर्स
- 101(114) डेविड वार्नर
- 81(183) शेन वॉटसन
- 117(208) स्टीवन स्मिथ
मेलबर्न टेस्ट, 2024
- 60(65) सैम कोंस्टास
- 57(121) उस्मान ख्वाजा
- 72(145) मार्नस लाबुशेन
- 68*(111) स्टीव स्मिथ (अभी तक)
[ad_2]
मेलबर्न टेस्ट में पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा करिश्मा, BGT में 9 साल बाद बना खास कीर्तिमान – India TV Hindi