in

मेलबर्न टेस्ट- कोहली ने कोंस्टास को धक्का मारा, बहस हुई: ICC के अधिकारी मामले का रीव्यू करेंगे; एक हफ्ते पहले महिला जर्नलिस्ट से भिडे़ थे Today Sports News

मेलबर्न टेस्ट- कोहली ने कोंस्टास को धक्का मारा, बहस हुई:  ICC के अधिकारी मामले का रीव्यू करेंगे; एक हफ्ते पहले महिला जर्नलिस्ट से भिडे़ थे Today Sports News

[ad_1]

मेलबर्न2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में विराट कोहली और 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई बैटर सैम कोंस्टास के बीच बहस हो गई।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीत कर पहले बैटिंग कर रही है।

यह मैच दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए काफी अहम है। दोनों टीमों के खिलाड़ी पर इसका दबाव दिखा। कोहली ने मैच में डेब्यू कर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास को ओवर के बाद कंधे से धक्का मारा। दोनों के बीच बहस भी हुई। वहीं, सिराज ने भी मैच के बीच दो बार कोंस्टास पर कमेंट किया।

इससे पहले 19 दिसंबर को जब कोहली मेलबर्न पहुंचे थे, तब उनकी ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट से बहस हो गई थी। कोहली अपने परिवार की फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन मीडिया ने फोटो खींच ली थी।

विराट और कोंस्टास के बीच हुई गरमा-गरमी की दो फोटोज…

10वें ओवर के बाद सैम कोंस्टास और विराट के बीच बहस हुई। अंपायर को आकर मामला शांत कराना पड़ा।

10वें ओवर के बाद सैम कोंस्टास और विराट के बीच बहस हुई। अंपायर को आकर मामला शांत कराना पड़ा।

विराट और कोंस्टास के बीच कुछ कहा-सुनी भी हुई। सैम कोंस्टास इस मैच से डेब्यू कर रहे हैं।

विराट और कोंस्टास के बीच कुछ कहा-सुनी भी हुई। सैम कोंस्टास इस मैच से डेब्यू कर रहे हैं।

कोंस्टास ने बुमराह के ओवर में 2 चौके, एक छक्का लगाया

मैच का 10वां ओवर खत्म होने के बाद विराट कोहली अपनी फील्डिंग पोजिशन पर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बैटर कोंस्टास को कंधे से धक्के मारा। 19 साल के कोंस्टास को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने कोहली से कुछ कहा। अंपायर को बीच में आकर मामला शांत करना पड़ा।

इसके बाद मैच का 11वां ओवर फेंकने के लिए बुमराह आए। कोंस्टास ने बुमराह के ओवर में 2 चौके और एक छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 18 रन बने।

कोहली पर हो सकता है एक्शन अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) कोहली पर ICC कार्रवाई कर सकती है। साल 2018 में ICC ऐसे ही एक मामले में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी कगीसो रबाडा पर एक्शन ले चुकी है। उन पर मैच फीस का 50% जुर्माने के साथ तीन डिमेरिट अंक भी दिए थे।

2018 में ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया था। मैच के पहले दिन ही कगीसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद खुशी मनाते हुए उन्होंने स्मिथ को जानबूझकर कंधे से धक्का मारा। ICC के मैच रेफरी जेफ क्रो ने मामले में रबाडा पर जुर्माना लगाने के अलावा 3 डिमेरिट अंक दिए थे। उस समय के रबाडा डिमेरिट अंक ज्यादा हो गए थे, जिसकी वजह से उन पर दो मैचों का बैन लगाया गया था।

2018 में कगीसो रबाडा ने भी स्टीव स्मिथ को कंधे से धक्का मारा था।

2018 में कगीसो रबाडा ने भी स्टीव स्मिथ को कंधे से धक्का मारा था।

सिराज ने कोंस्टास पर टिप्पणी की, लाबुशेन से भी बहस वहीं, मैच के दौरान ही मोहम्मद सिराज ने अपने पहले स्पेल में दो बार कोंस्टास पर कमेंट किया। हालांकि, कोंस्टास ने इसका कोई जवाब नहीं दिया।

जब मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा के साथ क्रीज पर आए तो कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को कुछ भी नहीं देने (रन न देने) पर जोर दिया।

वही, सिराज और लाबुशेन के बीच बहस हुई तो इसके तुरंत बाद कोहली ने अपने साथियों से कहा, ‘उनसे अच्छी तरह बात मत करना।’

कोंस्टास चौथे सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोंस्टास को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने बैगी ग्रीन कैप दी। कोंस्टास ने 19 साल 85 दिन की उम्र में डेब्यू किया है। सैम कोंस्टास अपने पहले टेस्ट में 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू किया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इयान क्रेग ने सबसे कम उम्र में टेस्ट में डेब्यू किया था। क्रेग ने 1953 में 17 साल 239 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट खेला था। मौजूदा कप्तान पैट कमिंस दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2011 में 18 साल और 193 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। तीसरे स्थान पर टॉम गैरेट हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मेलबर्न टेस्ट- कोहली ने कोंस्टास को धक्का मारा, बहस हुई: ICC के अधिकारी मामले का रीव्यू करेंगे; एक हफ्ते पहले महिला जर्नलिस्ट से भिडे़ थे

Haryana Weather: आज रात फिर से बदलेगा मौसम, दो दिन तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि के आसार  Latest Haryana News

Haryana Weather: आज रात फिर से बदलेगा मौसम, दो दिन तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि के आसार Latest Haryana News

Chandigarh News: हरियाणा सरकार ने दिया पेंशनरों को झटका, एडवांस के बदले रिकवरी के आदेश Chandigarh News Updates

Chandigarh News: हरियाणा सरकार ने दिया पेंशनरों को झटका, एडवांस के बदले रिकवरी के आदेश Chandigarh News Updates