in

‘मेरे पेरेंट्स ने मेरी शादी में एक काम नहीं किया’, मां-बाप की बुराई करने पर ट्रोल हुईं दीपिका Latest Entertainment News

‘मेरे पेरेंट्स ने मेरी शादी में एक काम नहीं किया’, मां-बाप की बुराई करने पर ट्रोल हुईं दीपिका Latest Entertainment News

[ad_1]

Dipika Kakar Troll: दीपिका कक्कड़ अक्सर किसी न किसी कारण से ट्रोल्स का शिकार हो जाती हैं. उन्होंने धर्म बदलकर शोएब इब्राहिम से शादी की थी. शोएब इब्राहिम संग शादी को लेकर वो काफी ट्रोल हुई थी. दीपिका कक्कड़ और शोएब ब्राहिम ने 22 फरवरी 2018 को शादी की थी. ये शादी शोएब के होमटाउन में हुई थी. अब दीपिका ने इस शादी को लेकर बात की है. हालांकि, इस बार भी दीपिका ट्रोल्स से बच नहीं पाई हैं. 

दीपिका कक्कड़ ने पेरेंट्स को लेकर कहा ये
दीपिका कक्कड़ ने कहा- ‘हमारी शादी मौदहा में हुई. मौदहा में शोएब के साइड के सारे लोग थे. हम लोग लड़कीवाले थे. मेरे पेरेंट्स ने एक काम नहीं किया है शादी में. एक तैयारी नहीं की है शादी की. मैं कुछ और नहीं कहना चाहती हूं.’ 

यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
एक यूजर ने कहा- दीपिका आप शोएब के प्लेस मौदाहा गई थीं, वहां आपके पेरेंट्स अरेंजमेंट्स करते? आपके पेरेंट्स मौदाहा से बिलॉन्ग नहीं करते हैं. अगर आप इतनी ही ट्रेडिशनल हैं तो बता दें कि शाद वैसे लड़की की जगह पर होती है, जो कि आपका होम टाउन हो सकता था. जहां आपके पेरेंट्स अरेंजमेंट्स कर सकते थे. एक यूजर ने लिखा- दीपिका ने अपनी मां को सोफेस्टिकेटेड मेड बना दिया है. एक यूजर ने लिखा- हर इंटरव्यू में अपने पेरेंट्स की बेइज्जती मत किया करो. 

वहीं एक यूजर ने लिखा- दीपिका की प्रेग्नेंसी के समय इनके ससुरालवालों का प्यार दिख रहा था. कितना केयर कर रहे थे दीपिका की. प्रेग्नेंसी के समय उल्टा दीपिका उनका ख्याल रख रही थी. एक यूजर ने लिखा- सबसे खराब गेस्ट. क्योंकि ये झूठी और फेक पर्सनैलिटी हैं. 

बता दें कि दीपिका इन दिनों शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं. हालांकि, ये शो उन्होंने बीच में छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें- सारा तेंदुलकर नहीं टीवी की इस हसीना को डेट कर रहे हैं शुभमन गिल? तस्वीरों से मचाती हैं इंटरनेट पर तहलका

[ad_2]
‘मेरे पेरेंट्स ने मेरी शादी में एक काम नहीं किया’, मां-बाप की बुराई करने पर ट्रोल हुईं दीपिका

चंडीगढ़ में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या:  बर्थडे पार्टी में हुआ था विवाद, बचाने गए बेटे पर भी हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या: बर्थडे पार्टी में हुआ था विवाद, बचाने गए बेटे पर भी हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम – Chandigarh News Chandigarh News Updates

iPhone 15 की कीमत में मिल रहा iPhone 16, Flipkart पर हुआ बड़ा Price Cut – India TV Hindi Today Tech News

iPhone 15 की कीमत में मिल रहा iPhone 16, Flipkart पर हुआ बड़ा Price Cut – India TV Hindi Today Tech News