[ad_1]
हरियाणा के हिसार के गांव कैमरी में फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाले कार चालक रविंद्र का आठ मिनट का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में रविंद्र अपने साथ कथित प्रताड़ना, धमकियों और आर्थिक जबरदस्ती का जिक्र करते हुए कह रहा कि मेरी मौत का इंसाफ करना, 2 लाख के बदले 14 लाख लिखवाए, में अपने पांच बच्चों को छोड़कर जा रहा हूं, उनकी बद्दुआ तुम पर लगेगी। ऊपर वाला तुम्हें मारेगा, कानून तुम्हें सजा देगा।
[ad_2]
‘मेरी मौत का इंसाफ करना’: ‘दो के बदले 14 लाख लिखवाए… मेरे बच्चों की बद्दुआ लगेगी’; नोट और वीडियो बनाकर दी जान


