[ad_1]
Last Updated:
रक्षा बंधन का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवु़ड सेलेब्स भी इसे काफी धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं. संजय दत्त, सोनू सूद, सलमान खान समेत कई सेलेब्स की रक्षाबंधन सेलिब्रेट करते तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने भी रक्षा बंधन के मौके पर अनदेखीं तस्वीरें शेयर की हैं.
सबा पटौदी ने रक्षा बंधन की कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए भाई सैफ अली खान को बधाई दी. उन्होंने जीजा कुणाल खेमू को भी रक्षा बंधन की बधाई दी और कहा कि वह भी उनके भाई की तरह हैं. एक तस्वीर में सारा अली खान भाई इब्राहिम अली खान को राखी बांधते भी दिखी हैं. सबा पटौदी भाई सैफ के नाम खास मैसेज लिखा है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sabapataudi)

सबा पटौदी ने भाई सैफ अली खान के लिए लंबी उम्र की दुआएं भी मांगी है. सबा ने लिखा, “राखी मुबारक, मेरे भाई को… भाई, साथ में पलते-बढ़ते हमने अपनी-अपनी जिंदगी जी है. हम अपनी दुनिया में बहुत व्यस्त भी रहे, फिर भी कुछ पलों को यादगार बनाने का समय निकाल ही लिया.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sabapataudi)

सबा पटौदी ने लिखा, “मैं हमेशा आपसे प्यार करती हूं, और आपके साथ खड़ी हूं! मुझे यकीन है कि आप भी मेरे साथ खड़े रहेंगे. मेरी दुआएं और प्रार्थना आपकी रक्षा करेंगी. आज की अप्रत्याशित दुनिया में मैं आपकी सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद हूं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sabapataudi)

सबा पटौदी ने लिखा, “मेरी शुभकामनाएं. कमल, मेरे दूसरे भाई के लिए भी यही! तुम एक रत्न रहे हो, और मैं हर पल को संजो कर रखती हूं.” उन्होंने कुणाल खेमू के लिए भी पोस्ट लिखी. उन्होंने लिखा, “कुणाल, मुझे तुम पर बहुत गर्व है, और आप एक ऐसे भाई हो जिसे पाकर मैं बहुत खुश हूं!” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sabapataudi)

सबा पटौदी ने आगे लिखा, “और मेरे सभी प्यारे कजिन… आप सब कमाल हो! सोहा और बेबो… आपको भी इस दिन की ढेरों बधाई… दोनों को बहुत प्यार! सारा और इग्गी की पहली राखी की कुछ पुरानी तस्वीरें. भाई और अब्बा के एक फॉलोअर द्वारा शेयर की गई मेरी फेवरिट तस्वीर, हैप्पी रक्षाबंधन.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sabapataudi)

सबा पटौदी की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. सबा ने सैफ की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. इस साल जनवरी में सैफ अली खान के घर में एक चोर घुस गया था, जिसने उनपर चाकू से हमला किया था. इस हमले में सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sabapataudi)

सैफ अली खान की गर्दन, हाथ और कमर में गहरी चोटें लगी थीं. उनकी कमर में चाकू का एक टुकड़ा फंस गया था, जिसे ऑपरेशन करके निकाला गया था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ा था. आरोपी पुलिस कस्टडी में है. इस मामले की जांच चल रही है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sabapataudi)
[ad_2]
‘मेरी प्रार्थना रक्षा करेंगी…’, सैफ अली खान को सबा पटौदी ने बांधी राखी, मांगी भाई की लंबी उम्र की दुआएं
