in

‘मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी…’ पति अभिनव के साथ सीना ताने खड़ी हैं रुबीना दिलैक, धमकी देने वालों को दी चेतावनी Latest Entertainment News

‘मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी…’ पति अभिनव के साथ सीना ताने खड़ी हैं रुबीना दिलैक, धमकी देने वालों को दी चेतावनी Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ में रुबीना दिलैक और आसिम रियाज की हल्की तकरार इतना बड़ा रूप ले लेगी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग इसमें शामिल होगा. अभिनव शुक्ला को धमकी मिलने पर रुबीना दिलैक ने प्रतिक्रिया दी है.

रुबीना दिलैक पति को धमकी देने वाले को चेतावनी दी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rubinadilaik)

मुंबई. रुबीना दिलैक के पति और टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला को हाल में लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली. यह धमकी तब मिली जब उन्होंने बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे आसिम रियाज की आलोचना की थी. आसिम हाल ही में रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ में नजर आए थे. वह रुबीना के साथ शो की होस्टिंग कर रहे थे. होस्टिंग के दौरान उन्होंने रुबीना पर गलत कमेंट किया था. उन्होंने रुबीना का कहा था कि वह शो के लिए फिट नहीं हैं. यह कोई टीवी शो नहीं है.

अभिनव शुक्ला ने आसिम रियाज पर कमेंट किया था, जिसके बाद उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली. उन्होंने कई स्क्रीनशॉट्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए, जिसमें गालियां और धमकी लिखी थी. अब रुबीना दिलैक ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अभिनव को धमकी वाले एक मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि वह कमजोर नहीं है.

Rubina Dilaik post-

रुबीना दिलैक का पोस्ट.

रुबीना दिलैक ने लिखा, “मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी नहीं है! मेरे पेशेंस की परीक्षा मत लो.” इससे पहले, अभिनव शुक्ला ने भी इस परेशान करने वाले संदेश का स्क्रीनशॉट X पर पोस्ट किया था. अभिवन को यह मैसेज इंस्टाग्राम डीएम पर मिला था. अंकुश गुप्ता नाम के यूजर ने सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलाई जाने का जिक्र करते हुए अभिनव को जान से मारने की धमकी दी थी.

अभिनव शुक्ला को एके-47 से मारने की धमकी

अंकुश गुप्ता ने लिखा था, “मैं लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से हूं. मुझे तुम्हारा पता पता है. क्या मैं आऊं? जैसे सलमान खान पर गोली चलाई गई थी, वैसे ही मैं तुम्हारे घर आकर AK-47 से तुम्हें गोली मार दूंगा.” इसके अलावा, भेजने वाले ने अभिनव शुक्ला के परिवार को भी धमकी दी. मैसेज में लिखा था, “यह आखिरी चेतावनी है. आसिम के बारे में कुछ कहने से पहले, तुम्हारा नाम सूची में होगा. लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ है.”

अभिनव शुक्ला पंजाब पुलिस से की शिकायत

अभिनव शुक्ला ने अपराधी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल का स्क्रीन-रिकॉर्डेड वीडियो भी अपलोड किया. उन्होंने चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस को टैग करते हुए लिखा, “मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी! व्यक्ति चंडीगढ़/मोहाली का लगता है. कृपया सख्ती से और तुरंत कार्रवाई करें. जो भी इस व्यक्ति को पहचानता है, कृपया रिपोर्ट करें.”

homeentertainment

#

‘मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी…’ पति अभिनव के साथ सीना ताने खड़ी हैं रुबीना दिलैक

[ad_2]
‘मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी…’ पति अभिनव के साथ सीना ताने खड़ी हैं रुबीना दिलैक, धमकी देने वालों को दी चेतावनी

पोप कौन होते हैं, इस पद की क्या अहमियत है? जानें कैसे होगा नए पोप का चुनाव – India TV Hindi Today World News

पोप कौन होते हैं, इस पद की क्या अहमियत है? जानें कैसे होगा नए पोप का चुनाव – India TV Hindi Today World News

बीसीसीआई ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, जानिए किस खिलाड़ी को मिलेंगे कितने करोड़ Today Sports News

बीसीसीआई ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, जानिए किस खिलाड़ी को मिलेंगे कितने करोड़ Today Sports News