in

‘मेरी चुप्पी मेरा जवाब’, नीति टेलर ने शादी के 4 साल बाद क्यों हटाया पति का सरनेम? तलाक पर कही ये बात Latest Entertainment News

‘मेरी चुप्पी मेरा जवाब’, नीति टेलर ने शादी के 4 साल बाद क्यों हटाया पति का सरनेम? तलाक पर कही ये बात Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. मनोरंजन जगत से पिछले कुछ दिनों में कई कपल्स के अलग होने की खबरें आईं. ‘पांड्या स्टोर’ फेम अक्षय खरोडिया ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक का ऐलान किया. इस बीच नीति टेलर के तलाक को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई. ये सब उनके अपने नाम के आगे से पति का सरनेम हटाने के बाद शुरू हुआ. अब इस मामले पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने तलाक पर चल रही अफवाहों पर भी जिक्र किया है, जिस पर आज तक एक्ट्रेस ने चुप्पी साध रखी थी.

नीति टेलर हाल ही में इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी. अपनी बात को रखते हुए वो थोड़ी इमोशनल भी हो गईं. शादी के 4 साल बाद उन्होंने ऐसे क्यों किया इस बाके में भी एक्ट्रेस ने खुलकर बात रखी.

‘मेरी चुप्पी ही मेरा जवाब’
नीति टेलर ने फिल्मी ज्ञान के साथ बातचीत में तलाक का अफवाहों पर बात की. उन्होंने परीक्षित बावा संग अपने रिश्ते के बारे खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- ‘जब आप इन बातों पर रिएक्ट नहीं करते हैं तो वही आपका जवाब होता है’. उन्होंने आगे कहा- ‘जब कुछ हो ही नहीं रहा था तो मैं उन बातों पर क्या ही रिएक्ट करूं. मैं अपनी तरफ से इन चीजों पर कोई सफाई क्यों दूं. जब ऐसा कुछ है ही नहीं तो रिएक्ट क्यूं करना.’

तलाक की खबरों ने किया था परेशान
एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘मैं और परीक्षित साथ ही हैं. जब तलाक की खबरें आई थीं तो मैं थोड़ा परेशान हो गई थी. लेकिन, फिर मैंने सोचा कि मीडिया में तो बातें बनती ही रहती हैं. मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हूं. मैं और परीक्षित अलग नहीं हो रहे हैं.’

क्यों नाम के पीछे से हटाया सरनेम?
उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि अगर मैंने अपने नाम के आगे से परीक्षित का सरनेम हटा दिया तो इसका ये मतलब तो नहीं हुआ कि हम अलग हो रहे हैं. मैंने ऐसा ज्योतिष कारणों से किया था. परीक्षित के साथ आज भी मेरी सारी फोटोज मौजूद हैं. हम साथ में खुश हैं.

2020 में हुई थी नीति टेलर-परीक्षित बावा की शादी
आपको बता दें कि नीति टेलर ने 2020 में परीक्षित बावा से शादी की थी. दोनों ने लॉकडाउन के दौरान शादी की थी, जिसके चलते इस शादी में दोनों के परिवार के लोग और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. दोनों की वेडिंग फोटोज काफी वायरल हुई थीं. नीति टेलर के करियर की बात करें तो उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. लेकिन, उन्हें पहचान ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से मिली थी.

Tags: Entertainment news., Tv actresses

[ad_2]
‘मेरी चुप्पी मेरा जवाब’, नीति टेलर ने शादी के 4 साल बाद क्यों हटाया पति का सरनेम? तलाक पर कही ये बात

Gurugram News: नमक न उपलब्ध होने पर स्कूल बना जंग का अखाड़ा, शिक्षकों में चले लात-घूंसे  Latest Haryana News

Gurugram News: नमक न उपलब्ध होने पर स्कूल बना जंग का अखाड़ा, शिक्षकों में चले लात-घूंसे Latest Haryana News

Fatehabad News: जिले में पिछली बार की तुलना में 78% कम जले फसल अवशेष  Haryana Circle News

Fatehabad News: जिले में पिछली बार की तुलना में 78% कम जले फसल अवशेष Haryana Circle News