[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Tue, 27 Aug 2024 01:51 AM IST
भिवानी। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल की जयंती पर परिवार में सियासी जंग छिड़ चुकी है। बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि मेरी चाची किरण चौधरी नहीं चाहती कि मैं चुनाव लड़ूं, पर मैं तोशाम से चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा, भले ही बहन श्रुति सामने क्यों न हो। उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व किरण के बीच 36 का आंकड़ा बताया।
भिवानी के तोशाम हलके में बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी व पोती श्रुति चौधरी यानि भाई-बहन के आमने-सामने चुनाव लड़ने की संभावना को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा है। बंसीलाल के बेटे रणबीर महेंद्रा व पोते अनिरुद्ध ने गोलागढ़ गांव में उनके समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर जनसभा की। इस दौरान अनिरुद्ध ने कहा कि मैं तोशाम से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि पकी-पकाई रोटी खाने वाले को रोटी की कीमत पता नहीं होती। साथ ही अपनी चाची किरण चौधरी की तरह इशारा करते हुए कहा कि पकी-पकाई रोटी खाने वालों को अपने समर्थकों की भी कद्र नहीं होती।
वहीं तोशाम से भाजपा की टिकट पर बहन श्रुति के चुनाव लड़ने व भाई-बहन आमने-सामने होने के सवाल पर अनिरुद्ध ने कहा कि ये पार्टी तय करेगी। पर मैं अपनी बहन की इज्जत करता हूं। अनिरुद्ध ने तोशाम में किरण व श्रुति के अलावा भाजपा के बड़े नेताओं के आने पर कहा कि मेरे साथ बंसीलाल के समर्थक हैं जो सभी पर भारी पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा में जाकर चाची किरण ने मुझे राजनीतिक तौर पर बहुत मजबूत बना दिया। इससे पहले भी बंसीलाल के बेटे रणबीर महेंद्रा व सुरेन्द्र सिंह आमने-सामने लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं।
[ad_2]
मेरी चाची नहीं चाहती मैं चुनाव लड़ूं : अनिरुद्ध चौधरी