in

‘मेरा दिल भर आया…’, ईद मनाने फैमिली के साथ मदीना पहुंचीं जन्नत जुबैर, हिजाब में सादगी से खींचा ध्यान Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

जन्नत जुबैर मदीना के बाद मक्का की यात्रा पर हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं. उनके साथ भाई अयान, मां नाज़नीन और दोस्त रीम समीर भी हैं.

फोटो साभार@jannatzubair29

हाइलाइट्स

  • जन्नत जुबैर ने मक्का यात्रा की तस्वीरें साझा कीं.
  • जन्नत के साथ भाई अयान, मां नाज़नीन और दोस्त रीम समीर भी हैं.
  • जन्नत ने मक्का की अपनी तीसरी यात्रा की जानकारी दी.

नई दिल्ली: मदीना की यात्रा के बाद, मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर अपने परिवार के साथ धार्मिक यात्रा के लिए मक्का जा रही हैं. इसकी जानकारी देते हुए जन्नत ने अपने ऑफिशियल  इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में वह अपने भाई अयान जुबैर रहमानी और मां नाज़नीन जुबैर रहमानी के साथ पोज देती नजर आईं. जन्नत ने काले रंग का अबाया पहना हुआ था.

#

मक्का की यात्रा के दौरान जन्नत की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस रीम समीर भी उनके साथ थीं. यह बताते हुए कि यह मक्का की उनकी तीसरी यात्रा है, जन्नत ने कैप्शन लिखा, “मक्का की अपनी तीसरी यात्रा के लिए जा रहे हैं… ईद मुबारक”

इसके अलावा, रीम ने भी अपने इंस्टाफैम को मक्का की अपनी ट्रेन यात्रा की कुछ तस्वीरें भेजीं. रविवार को जन्नत अपने प्रियजनों के साथ मदीना में थीं. उनके साथ मदीना में उनके पिता जुबैर अहमद रहमानी, मां, भाई और रीम भी थीं.



[ad_2]
‘मेरा दिल भर आया…’, ईद मनाने फैमिली के साथ मदीना पहुंचीं जन्नत जुबैर, हिजाब में सादगी से खींचा ध्यान

फरीदाबाद में कनाडा में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी:  युवक से ठगे 4 लाख, फर्जी कंपनी ने बंद किए सभी नंबर – Ballabgarh News Today World News

फरीदाबाद में कनाडा में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी: युवक से ठगे 4 लाख, फर्जी कंपनी ने बंद किए सभी नंबर – Ballabgarh News Today World News

Fatehabad News: नवरात्र में कटरा जाने वाली बस में बढ़ने लगी बुकिंग  Haryana Circle News

Fatehabad News: नवरात्र में कटरा जाने वाली बस में बढ़ने लगी बुकिंग Haryana Circle News