{“_id”:”67e2e906b871b045ca08cb10″,”slug”:”rohtak-murder-case-missing-physiotherapist-case-solved-by-a-call-from-village-2025-03-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मेरठ से ठीक उलट है यह हत्याकांड: यहां पत्नी के प्रेमी को सुलाया मौत की नींद; पीटा…फिर गड्ढे में जिंदा गाड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एएसपी वाईवीआर शशी शेखर ने बताया पैंतावास गांव के राजकरण पर पुलिस को संदेह था। इसके बाद उस पर नजर रखनी शुरू की गई। हालांकि भनक लगते ही राजकरण और अमित भाग गए, लेकिन हरदीप उनके हत्थे चढ़ गया। हरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जगदीप से मारपीट की बात कबूली।
फिजियोथेरेपिस्ट जगदीप की फाइल फोटो और गिरफ्त में आरोपी – फोटो : अमर उजाला
#
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद एक के बाद एक कई ऐसी बर्बर हत्याएं सामने आ चुकी हैं। अब हरियाणा के रोहतक में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने पति की नहीं बल्कि एक पति ने बीवी के प्रेमी को दिल दहलाने वाली मौत दी है। हत्यारोपी ने पहले युवक को बेरहमी से पीटा फिर उसे गड्ढे में जिंदा दफना दिया। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है।
Trending Videos
[ad_2]
मेरठ से ठीक उलट है यह हत्याकांड: यहां पत्नी के प्रेमी को सुलाया मौत की नींद; पीटा…फिर गड्ढे में जिंदा गाड़ा