in

मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर में ठनी: प्रशासक को पत्र लिखने पर भड़के पार्षद खोलेंगे मेयर खिलाफ मोर्चा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर में ठनी:  प्रशासक को पत्र लिखने पर भड़के पार्षद खोलेंगे मेयर खिलाफ मोर्चा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में मनीमाजरा हाउसिंग प्रोजेक्ट को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद अब मेयर हरप्रीत कौर बबला की सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर समेत विरोधी पार्षदों के साथ ठन गई है। मेयर की तरफ से चार पार्षदों के खिलाफ चंडीगढ़ प्रशासक को पत्र लिखने से विवाद और गहरा ग

.

मनीमाजरा हाउसिंग प्रोजेक्ट।

क्यों बढ़ा विवाद, यह है तल्खी की असल वजह

दरअसल नगर निगम का मनीमाजरा हाउसिंग प्रोजेक्ट इस पूरे घटनाक्रम की असल वजह बना है। नगर निगम इसे जल्द से जल्द मंजूर करवाना चाहती है और विरोधी पार्षद इसके लिए तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि प्रोजेक्ट को गलत ढंग से बनाया जा रहा है और इससे कुछेक विशेष लोगों को फायादा पहुंचाने का काम हो रहा है। इसी को लेकर ही 30 सितंबर को बुलाई गई नगर निगम की बैठक हंगामेदार रही थी और पार्षदों में धक्का मुक्की के साथ साथ खूब हंगामा हुआ था।

प्रशासक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग कर चुकी हैं मेयर

मेयर हरप्रीत कौर बबला की तरफ से सीनियर डिप्टी मेयर समेत अन्य लाेगों के खिलाफ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को इसकी शिकायत दी गई है। उनकी तरफ से कहा गया है कि 30 सितंबर को हाउस की बैठक में बेहद गलत तरीके का बरताव पार्षदों की तरफ से किया गया है। जिसे कभी भी बर्दाश्त किया जा सकता है। चार पार्षदों के नाम लिखकर यह शिकायत की गई है।

[ad_2]
मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर में ठनी: प्रशासक को पत्र लिखने पर भड़के पार्षद खोलेंगे मेयर खिलाफ मोर्चा – Chandigarh News

अब देसी किट से कम खर्च में होगी टीबी की जांच, ICMR ने दी मंजूरी Health Updates

अब देसी किट से कम खर्च में होगी टीबी की जांच, ICMR ने दी मंजूरी Health Updates

मक्का की खरीद 2400 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी पर करेंगे : राणा गुरजीत सिंह Chandigarh News Updates

मक्का की खरीद 2400 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी पर करेंगे : राणा गुरजीत सिंह Chandigarh News Updates