मेधावी छात्र सम्मान समारोह: सीएम से सम्मानित होकर उत्साहित हुए विद्यार्थी, बोले, मुख्यमंत्री ने भर दिया जोश


सम्मानित किए गए भिवानी जिले के टॉपर्स।

सम्मानित किए गए भिवानी जिले के टॉपर्स।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

राज्य स्तरीय अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथों सम्मानित होकर मेधावी खासे उत्साहित नजर आए। मेधावियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य से उनमें जोश भर दिया। अब उनका लक्ष्य अपने सपनों को उड़ान देने के साथ-साथ देश के लिए कुछ करना है। 

रविवार को एमडी यूनिवर्सिटी के राधाकृष्णन सभागार में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. जगबीर सिंह, एमडीयू के वाइस चांसलर प्रो. राजबीर सिंह रहे। समारोह में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, सांसद अरविंद शर्मा, महंत कपिल पुरी ने भी विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की।

मुख्यमंत्री के वक्तव्य और उनसे मिलकर मेधावी खासे उत्साहित नजर आए। मेधावियों ने कहा कि अमर उजाला फाउंडेशन के इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों के हौसलों को उड़ान दी है। इससे विद्यार्थियों का हौसला इतना बढ़ा है कि वे अब पहले से भी ज्यादा मेहनत कर अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करेंगे।

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।  फिलहाल सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलिंगा में नॉन मेडिकल संकाय से पढ़ाई कर रही हूं। मेरा सपना आईएएस बनकर अपने माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करना हैं। – करिश्मा।

मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाकर बहुत खुशी हो रही है। ऐसा पल आएगा, सोचा भी नहीं था। अब लक्ष्य पर अधिक फोकस करूंगी। मेरे पिता दिनेश कुमार किसान हैं और वे चाहते हैं कि मैं यूपीएससी की परीक्षा पास करूं। पिता का सपना पूरा करना ही उसका सपना है। अमर उजाला फाउंडेशन का धन्यवाद, ये मेरे लिए गौरवान्वित पल रहे। – रचना शर्मा।

अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह में सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह मेरे लिए काफी गौरव के पल थे। अभिभावक व गुरुजनों के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में अच्छे अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। अब आगे की तैयारी कर रही हूं।  – ज्योति कड़वासरा।

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह: ‘विद्यार्थी बीज के समान, छात्रवृत्ति-सम्मान करते हैं खाद-पानी का काम’

परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ पास हुए थे और अब अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया है। इससे काफी अच्छा लगा है। – समीत राहड़ तलवानी।

यह भी पढ़ें : Haryana: सम्मान पाकर मेधावियों के सपनों को लगे पंख, परिजन बोले-बच्चों के जीवन में नया उजाला

अमर उजाला फाउंडेशन का कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा है। इस कार्यक्रम से अनेक विद्यार्थियों के हौसलों को उड़ान मिलेगी।– हिना शर्मा।

अमर उजाला की ओर से समय-समय पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाता है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि बढ़ती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर काफी अच्छा लगा। – अमीषा।

विस्तार

राज्य स्तरीय अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथों सम्मानित होकर मेधावी खासे उत्साहित नजर आए। मेधावियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य से उनमें जोश भर दिया। अब उनका लक्ष्य अपने सपनों को उड़ान देने के साथ-साथ देश के लिए कुछ करना है। 

रविवार को एमडी यूनिवर्सिटी के राधाकृष्णन सभागार में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. जगबीर सिंह, एमडीयू के वाइस चांसलर प्रो. राजबीर सिंह रहे। समारोह में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, सांसद अरविंद शर्मा, महंत कपिल पुरी ने भी विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की।

मुख्यमंत्री के वक्तव्य और उनसे मिलकर मेधावी खासे उत्साहित नजर आए। मेधावियों ने कहा कि अमर उजाला फाउंडेशन के इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों के हौसलों को उड़ान दी है। इससे विद्यार्थियों का हौसला इतना बढ़ा है कि वे अब पहले से भी ज्यादा मेहनत कर अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करेंगे।

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।  फिलहाल सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलिंगा में नॉन मेडिकल संकाय से पढ़ाई कर रही हूं। मेरा सपना आईएएस बनकर अपने माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करना हैं। – करिश्मा।

.


What do you think?

मेधावी छात्र सम्मान समारोह: मुख्यमंत्री से सम्मानित होकर गदगद हुए फतेहाबाद के मेधावी छात्र, खुशी की जाहिर

रामराय गांव में महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाया फंदा, चार नामजद