मेधावी छात्र सम्मान समारोह: मुख्यमंत्री ने किया जिला के टॉपर्स को सम्मानित, खुशी से झूम उठी छात्राएं


सम्मानित हुए सिरसा जिले के टॉपर्स।

सम्मानित हुए सिरसा जिले के टॉपर्स।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

अमर उजाला द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में जिले के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री से सम्मान पाकर छात्राएं भी खुशी से झूम उठीं।

रविवार को जिले के 10वीं के 4 टॉपर और 12वीं के 7 टॉपर विद्यार्थियों केे लिए रोहतक में एमडीयू ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें मेधावी विद्यार्थियों को सूबे के सीएम ने मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए। समारोह में सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 2022 में आयोजित 10वीं और 12वीं परीक्षा में जिला टॉप किया था। कार्यक्रम में मेधावियों के साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे। विद्यार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों से सम्मानित होना अपने आप में ही एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। वहीं विद्यार्थियों ने इस दौरान अमर उजाला का भी धन्यवाद किया।

जब मुख्यमंत्री दूसरे बच्चे को सम्मानित कर रहे थे तो मैं बहुत खुश थी और जल्द से जल्द अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। जब मेरी बारी आई तो मुझे काफी खुशी हुई और उस पल को कैमरे में कैद करने के लिए अपने पिता को मोबाइल फोन देकर चली गई।  – शर्मिला।

कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा। पहली बार इतने बड़े कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। वहीं अमर उजाला का भी धन्यवाद, जिन्होंने मुख्यमंत्री के हाथों से सम्मानित करवाया। ये हम सभी टॉपर्स के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। – अमनदीप

सीएम से मिलकर मुझे तो बहुत अच्छा लगा। उनसे मिलकर लगा ही नहीं कि वो इतनी बड़ी हस्ती हैं। उनका मिलनसार रवैया देखकर बहुत अच्छा लगा। वहीं सभागार में कार्यक्रम को बहुत अच्छे तरीके से मैनेज किया गया था। – प्रियंका।

रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में जाकर बहुत अच्छा लगा। मुख्यमंत्री से सम्मानित होना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। हम अमर उजाला के आभारी हैं। जिनके कारण इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। -प्रीति।

मुझे इस कार्यक्रम में जाकर बहुत अच्छा लगा। इससे पहले अभी तक ऐसे किसी ने सम्मानित नहीं किया। अमर उजाला की टीम और मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। आगे भी ऐसे कार्यक्रम अगर आयोजित होते रहेंगे तो विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता रहेगा। – जसप्रीत

यह भी पढ़ें : Haryana: सम्मान पाकर मेधावियों के सपनों को लगे पंख, परिजन बोले-बच्चों के जीवन में नया उजाला

रोहतक के सम्मान समारोह में मैं और मेरा भाई गए थे। वहां जाकर मुझे बहुत अच्छा लगा। कार्यक्रम बहुत अच्छा किया गया था। जिसे देखकर सभी खुश थे। वहीं मुख्यमंत्री से सम्मानित होना तो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। वहीं अमर उजाला की ये पहल बहुत अच्छी है। -कंचन। 

कार्यक्रम बहुत अच्छे स्तर का था। वहां पर बच्चे बहुत ज्यादा आए थे, जिस कारण सीएम मनोहरलाल बच्चों को थोड़ा ही समय दे पाए। अगर थोड़ा समय अधिक मिलता तो बहुत अच्छा लगता। क्योंकि हमें भी अपने कुछ विचार उनसे साझा करने थे। -सपना।

विस्तार

अमर उजाला द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में जिले के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री से सम्मान पाकर छात्राएं भी खुशी से झूम उठीं।

रविवार को जिले के 10वीं के 4 टॉपर और 12वीं के 7 टॉपर विद्यार्थियों केे लिए रोहतक में एमडीयू ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें मेधावी विद्यार्थियों को सूबे के सीएम ने मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए। समारोह में सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 2022 में आयोजित 10वीं और 12वीं परीक्षा में जिला टॉप किया था। कार्यक्रम में मेधावियों के साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे। विद्यार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों से सम्मानित होना अपने आप में ही एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। वहीं विद्यार्थियों ने इस दौरान अमर उजाला का भी धन्यवाद किया।

जब मुख्यमंत्री दूसरे बच्चे को सम्मानित कर रहे थे तो मैं बहुत खुश थी और जल्द से जल्द अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। जब मेरी बारी आई तो मुझे काफी खुशी हुई और उस पल को कैमरे में कैद करने के लिए अपने पिता को मोबाइल फोन देकर चली गई।  – शर्मिला।

कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा। पहली बार इतने बड़े कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। वहीं अमर उजाला का भी धन्यवाद, जिन्होंने मुख्यमंत्री के हाथों से सम्मानित करवाया। ये हम सभी टॉपर्स के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। – अमनदीप

.


What do you think?

सात दिवसीय शिविर में हकेविवि के चार विद्यार्थी हुए शामिल

मेधावी छात्र सम्मान समारोह: मुख्यमंत्री से सम्मानित होकर गदगद हुए फतेहाबाद के मेधावी छात्र, खुशी की जाहिर