in

‘मेड बाय गूगल इवेंट’ कल रात 10 बजे: कंपनी इसमें ‘गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड’ सहित 4 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है Today Tech News

‘मेड बाय गूगल इवेंट’ कल रात 10 बजे:  कंपनी इसमें ‘गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड’ सहित 4 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है Today Tech News

[ad_1]

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गूगल का ‘मेड बाय गूगल इवेंट’ 13 अगस्त को सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) होगा। कंपनी इसमें अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज ‘पिक्सल- 9’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस सीरीज में 4 स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है- गूगल पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9 प्रो XL और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड।

कंपनी की ओर से इस सीरीज के किसी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी पहले से दी जा रही है। उन्हीं के आधार पर हम आपको इन चारों स्मार्टफोन के डिटेल शेयर कर रहें हैं।

गूगल पिक्सल 9- एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशनऔर प्राइस
इस सीरीज के बेस वर्जन पिक्सल 9 में 6.3 इंच डिस्प्ले, 12GB रैम और टेन्सर G4 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, लाइट ग्रे, पोर्सिलेन (चीनी मिट्टी) और पिंक। गूगल पिक्सल 9 की कीमत 65,000 रुपए हो सकती है।

पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 प्रो XL: प्राइस और स्पेसिफिकेशन
गूगल के दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन टेन्सर G4 प्रोसेसर से लैस होंगे। रैम की बात करें तो इन दोनों स्मार्टफोन्स में यह 15GB मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि पिक्सल 9 प्रो और XL में 4558mAh और 4942mAh की बैटरी मिल सकती है। भारत में इसकी कीमत 1.17 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड: एक्सपेक्टेड एस्पेसिफिकेशन
गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन में 8 इंच का मेन डिस्प्ले और 6.3 इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है। मीडिया में लीक के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन में एंड्रॉयड v14 पर बेस्ड गूगल टेन्सर G4 चिपसेट मिलेगा। कंपनी इस स्मार्टफोन में 4942mAh बैटरी और 16GB रैम के साथ तीन स्टोरेज- 128GB, 256GB और 512GB का ऑप्शन दे सकती है।

स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 10.5 MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 10.8 MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 10MP का कैमरा कंपनी दे सकती है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1.75 लाख रुपए हो सकती है।

गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड: एक्सपेक्टेड एस्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 8 इंच
रिफ्रेश रेट 120 Hz
Cover Display 6.3 इंच
मेन कैमरा 48MP + 10.5MP+ 10.8MP
सेल्फी कैमरा 10 MP
प्रोसेसर गूगल टेन्सर G4
OS एंड्रॉयड v14

बैटरी और चार्जिंग

4942mAh

रैम और स्टोरेज

16GB+128GB
16GB+256GB
16GB+512GB

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
‘मेड बाय गूगल इवेंट’ कल रात 10 बजे: कंपनी इसमें ‘गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड’ सहित 4 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है

Olympics: पेरिस में समापन, कब और कहां खेला जाएगा अगला ओलंपिक  – India TV Hindi Today Sports News

Olympics: पेरिस में समापन, कब और कहां खेला जाएगा अगला ओलंपिक – India TV Hindi Today Sports News

हरियाणा चुनाव में BJP इन्‍हें देगी टिकट, बॉक्‍स में सील हो गए हैं नाम, जानें.. Latest Haryana News

हरियाणा चुनाव में BJP इन्‍हें देगी टिकट, बॉक्‍स में सील हो गए हैं नाम, जानें.. Latest Haryana News