in

मेडिकल भत्ता एक से बढ़ाकर तीन हजार रुपये करे सरकार : सुरेंद्र वर्मा haryanacircle.com

मेडिकल भत्ता एक से बढ़ाकर तीन हजार रुपये करे सरकार : सुरेंद्र वर्मा  haryanacircle.com

[ad_1]

जींद। पेंशनर्ज के हित, अधिकारों एवं मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम हरियाणा सिविल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला जींद के शिष्टमंडल ने डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा व उचाना के विधायक देवेंद्र अत्री के प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा को अलग-अलग ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारियों की मुख्य मांगों में 65, 70 व 75 वर्ष की आयु में मूल पेंशन में क्रमश : 5, 10 व 15 फीसदी की बढ़ोतरी शामिल है।

इसके अलावा मेडिकल भत्ता एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपये मासिक व अनलिमिटेड कैशलेस मेडिकल सुविधा, फैमिली पेंशनर्ज को भी एलटीसी देना, कम्यूटेशन की रिकवरी 15 वर्ष की बजाय साढ़े 10 वर्ष में करना भी शामिल है।

एसोसिएशन की ओर से भिवानी ढाणी लक्ष्मण की 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मृतक मनीषा को न्याय दिलाने की सरकार व प्रशासन से मांग की गई।

इस अवसर पर जिला प्रधान बृजभूषण गोयल, संरक्षक डीएल गुलाटी, वरिष्ठ उपप्रधान सतबीर खटकड़, महासचिव शिवकुमार बंसल, रामनिवास तायल, जयप्रकाश दहिया, सुखबीर सिंह, रामनिवास गोयल, रामफल शर्मा, अमरनाथ धीमान, जयभगवान शर्मा, हुकम चंद सिंगला भी मौजूद रहे।

[ad_2]

Fatehabad News: जलघर के टैंक गंदगी से भरे, वाटर फिल्टर हो चुके खराब  Haryana Circle News

Fatehabad News: जलघर के टैंक गंदगी से भरे, वाटर फिल्टर हो चुके खराब Haryana Circle News

Rohtak News: इंटर अखाड़ा प्रतियोगिता में सलोनी ने पहला स्थान प्राप्त किया  Latest Haryana News

Rohtak News: इंटर अखाड़ा प्रतियोगिता में सलोनी ने पहला स्थान प्राप्त किया Latest Haryana News